Adnan Sheikh wild card entry: मुंबई। ‘बिग बॉस ओटीटी-3’ में मास्टर स्ट्रोक का खेल खेला जा रहा है। इन दिनों बिग बॉस ने घर के एक कंटेस्टेंट को 24 घंटे के अंदर ही बाहर का रास्ता दिखाने वाला है। बता दें कि इस वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट का नाम अदनान शेख और इंस्टाग्राम पर इनके 11.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं। अदनान ने बड़े ही स्वैग के साथ बिग बॉस के घर में एंट्री ली, लेकिन उनकी एंट्री को अभी 24 घंटे भी नहीं हुए और बिग बॉस ने उन्हें घर से बाहर निकलने का आदेश दे दिया। लेकिन इन बेघर होने पर सवाल यह उठता है कि ऐसा हुआ क्यों?
Read more: ITR Filing: फॉर्म-16 के बिना भी फाइल कर सकते हैं ITR, बस फॉलो करने होंगे ये आसान स्टेप…
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अदनान ने घर में आते ही घर का सबसे बड़ा नियम तोड़ दिया। वह लगातार घरवालों को बाहर की बातें बताने लगे। ऐसे में बिग बॉस भड़क गए और उन्होंने अदनान की क्लास लगा दी। बिग बॉस ने कहा- ‘आप अभी इसी वक्त इस घर से बाहर आ जाइए।’ उन्होंने अदनान पर तंज कसते हुए ये भी कहा कि वह अब उनके बदले इस घर में अखबार भेज देंगे। इस दौरान घरवाले हैरान रह गए। वहीं अदनान का चेहरा उतर गया। कुछ देर बार बिग बॉस ने अदनान को आखिरी चेतावनी दी और घर में रहने का एक और मौका दिया। वहीं, इस खबर के सामने आते ही लोग रिएक्ट करर रहे हैं और कह रहे हैं कि अदनान ओवरस्मार्ट बन रहा था।
Adnan Sheikh wild card entry: रिपोर्ट के मुताबिक, अदनान ने घर में आते ही घर का सबसे बड़ा नियम तोड़ दिया। उन्होंने घरवालों को बाहर की जानकारी देना शुरू कर दिया। ऐसे में बिग बॉस भड़क गए। उन्होंने अदनान से कहा, ‘आप अभी इसी वक्त इस घर से बाहर आ जाइए।’ उन्होंने अदनान पर तंज कसते हुए ये भी कहा कि वह अब उनकी जगह इस घर में अखबार भेज देंगे। घरवाले हैरान रह गए। वहीं अदनान का चेहरा उतर गया। कुछ देर बार बिग बॉस ने अदनान को आखिरी चेतावनी दी और घर में रहने का एक और मौका दिया।
Breaking #BiggBossOTT3#BiggBoss asked #AdnaanShaikh to leave the right now and said you are providing outside information to HMs
BiggBoss said lets keep newspaper inside instead of you.
Biggboss later gave him last chance and warning. He is still in the house now
— The Khabri (@TheKhabriTweets) July 15, 2024