Vikrant Massey son Vardaan Photos: विक्रांत मैसी के बेटे वरदान की पहली झलक आई सामने, पत्नी शीतल ने शेयर किया क्यूट फोटो |Vikrant Massey son Vardaan Photos

Vikrant Massey son Vardaan Photos: विक्रांत मैसी के बेटे वरदान की पहली झलक आई सामने, पत्नी शीतल ने शेयर किया क्यूट फोटो

Vikrant Massey son Vardaan Photos: विक्रांत मैसी के बेटे वरदान की पहली झलक आई सामने, पत्नी शीतल ने शेयर किया क्यूट फोटो

Edited By :  
Modified Date: May 6, 2024 / 03:46 PM IST
,
Published Date: May 6, 2024 3:46 pm IST

Vikrant Massey son Vardaan Photos: मिरजापुर, 12वीं फेल जैसी हीट फिल्में और वेब सीरिज में अपना कमाल दिकआ चुके विक्रांत मैसी इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं।  एक्टर हाल ही में बेटे के पिता बने हैं। वहीं, पत्नी शीतल ने विक्रांत की बेटे वरदान के साथ क्वालिटी टाइम बिताते हुए कुछ तस्वीरें शेयर की है।

Read more: May Bank Holiday: आज ही फटाफट निपटा लें बैंक से जुड़े काम, कल से लगातार पांच दिन बंद रहेंगे बैंक, जानिए वजह 

बेटे को सीन से लगाए दिखें विक्रांत 

पत्नी शीतर द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में एक्टर अपने बेटे वरदान को सीने से लगाए हुए नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर से कपल के नन्हे बेटे वरदान की पहली झलक भी मिली है। कुछ फोटोज में वरदान खेलेते हुए भी नजर आ रहा है। हालांकि, अभी तक विक्रांत और शीतल ने अपने लाडले का चेहरा रिवील नहीं किया है। बता दें कि कुछ दिन पहले कपल ने जो फोटोज शएयर किया था, उसमें उन्होंने अरने बेटे के नाम का खुलासा किया था।

Read more: Neha Malik Sexy Video: समंदर किनारे भोजपुरी हसीना ने कराया हुस्न का दीदार, वीडियो देख नहीं हटा पाएंगे नजरें

7 फरवरी को पेरेंट्स बने विक्रांत और शीतल

बता दें कि 7 फरवरी को अभिनेता विक्रांत मैसी और उनकी पत्नी शीतल ठाकुर एक प्यारे से बेटे के माता-पिता बने थे। विक्रांत को आखिरी बार 12वीं फेल में देखा गया था। मनोज के रूप में विक्रांत के प्रदर्शन ने उन्हें बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर पुरस्कार भी दिलाया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sheetal Massey (@sheetalthakur)

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers