Vikrant Massey son Vardaan Photos: मिरजापुर, 12वीं फेल जैसी हीट फिल्में और वेब सीरिज में अपना कमाल दिकआ चुके विक्रांत मैसी इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं। एक्टर हाल ही में बेटे के पिता बने हैं। वहीं, पत्नी शीतल ने विक्रांत की बेटे वरदान के साथ क्वालिटी टाइम बिताते हुए कुछ तस्वीरें शेयर की है।
बेटे को सीन से लगाए दिखें विक्रांत
पत्नी शीतर द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में एक्टर अपने बेटे वरदान को सीने से लगाए हुए नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर से कपल के नन्हे बेटे वरदान की पहली झलक भी मिली है। कुछ फोटोज में वरदान खेलेते हुए भी नजर आ रहा है। हालांकि, अभी तक विक्रांत और शीतल ने अपने लाडले का चेहरा रिवील नहीं किया है। बता दें कि कुछ दिन पहले कपल ने जो फोटोज शएयर किया था, उसमें उन्होंने अरने बेटे के नाम का खुलासा किया था।
7 फरवरी को पेरेंट्स बने विक्रांत और शीतल
बता दें कि 7 फरवरी को अभिनेता विक्रांत मैसी और उनकी पत्नी शीतल ठाकुर एक प्यारे से बेटे के माता-पिता बने थे। विक्रांत को आखिरी बार 12वीं फेल में देखा गया था। मनोज के रूप में विक्रांत के प्रदर्शन ने उन्हें बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर पुरस्कार भी दिलाया।
View this post on Instagram