Why use condoms? Nushrat Bharucha told her family members

क्यों करना चाहिए कंडोम का इस्तेमाल? नुसरत भरूचा ने बताया अपने परिवार के लोगों को

क्यों करना चाहिए कंडोम का इस्तेमाल? नुसरत भरूचा ने बताया अपने परिवार के लोगों को! Why use condoms? Nushrat Bharucha told her family members

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2022 / 10:19 AM IST
,
Published Date: December 4, 2022 10:19 am IST

मुंबई: Importance of Condom Hindi नुसरत भरूचा की नई फिल्म ‘जनहित में जारी’ जल्द ही जारी होने वाली है। इस फिल्म में नुसरत एक ​सेल्स गर्ल का किरदार निभा रही है। फिल्म में नुसरत का नाम नीति है, जो लोगों को कंडोम बेचती है। लेकिन जब नुसरत के कंडोम बेचने की जानकारी परिवार के लोगों को पता चलती है तो मुसीबत खड़ी हो जाती है। इसके बाद नुसरत अपने परिवार वालों को कंडोम का इस्तेमाल क्यों जरूरी है ये समझाती है और उन्हें जागरूक करती है।

Read More: इस कॉलेज में फूटा कोरोना बम, 30 लोग मिले संक्रमित, मचा हड़कंप 

Why use condoms? एक नामी​ मीडिया संस्थान से बात करते हुए नुसरत ने कहा, ‘जब भी हम कोई कॉन्डम एड फिल्म देखते हैं तो उसमें दिखाया जाता है कि कॉन्डम के इस्तेमाल करने से अच्छा फील होता है। तो हम इससे हमेशा उसके जरिए पुरुष के नजरिए को उजागर करने की कोशिश करते हैं। लेकिन हमारी फिलम इस सोच को बदलती है क्योंकि कॉन्डम का इस्तेमाल करना आदमी से ज्यादा महिला के लिए ज्यादा जरूरी है’।

Read More: चित्रकूट में पूर्व सरपंच की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या, बेटा बोला- सात लोगों ने दिया वारदात को अंजाम

नुसरत आगे कहती हैं, ‘अगर पुरुष एक बार कॉन्डम का इस्तेमाल नहीं करता है तो कोई दिक्कत नहीं। लेकिन महिला प्रेग्नेंट हो सकती हैं और उस वजह से उनकी बॉडी में काफी बदलाव आते हैं। हां अबॉर्शन एक ऑप्शन होता है, लेकिन क्या वो हमेशा सही होता है। लेकिन उससे महिला की मेंटल हेल्थ पर जो असर पड़ता है उसका क्या। तो अगर कोई लड़का कॉन्डम नहीं खरीदता है, तो हम लड़कियों को सैनिटरी पैड्स की तरह कॉन्डम भी रखने चाहिए क्योंकि ये हमारी सेफ्टी है।’

Read More: पूर्व केंद्रीय मंत्री को पत्नी ने दूसरी महिला के साथ पकड़ा, वीडियो वायरल होने के बाद अब राजनीति से ब्रेक लेने का किया ऐलान

फिल्म में नुसरत के साथ लीड रोल में काम करने वाले अनुद ने कहा, ‘हमारे देश की आबादी ये प्रूफ है कि यहां प्रोटेक्शन का इस्तेमाल कितना कम होता है। आज भी कुछ छोटे शहरों में कॉन्डम खरीदने में लोग अन्कम्फर्टेबल होते हैं और इस वजह से अनप्लान प्रेग्नेंसी होती है। हमारे यहां लड़कों को महिलाओं के इमोशन्स और फिजिकल कॉम्पलीकेशन्स के बारे में कुछ बताया नहीं जाता इसलिए उन्हें किसी चीज से फर्क नहीं पड़ता। असल में आदमी वही है जो महिलाओं के इमोशन्स और फिजिकल कॉम्पलीकेशन को समझता है। इमोशनली सेंसिबल आदमी को स्ट्रॉन्ग बनाता है।’

Read More: पहले पानी में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया, फिर चाचा और फूफा ने मिलकर किया युवती के साथ दुष्कर्म

लास्ट में दोनों एक्टर्स का कहना है कि इस फिल्म की खास बात ये है कि कैसे इस कॉम्पलेक्स सेंसिटिव मुद्दे को ह्यूमर के साथ दिखाया गया है। बता दें कि फिल्म की स्टोरी को राज शांडिल्य द्वारा लिखा है और इसे जय बसंतु सिंह द्वारा डायरेक्ट किया है। फिल्म में इन दोनों के अलाला टिन्नू आनंद, विजय राज और ब्रिजेंद्र काला भी हैं। फिल्म 10 जून को रिलीज होगी।

Read More: कोरोना के नए मामलों ने बढ़ाई केंद्र सरकार की टेंशन, इन 5 राज्यों को लिखा पत्र, दिए ये निर्देश 

 
Flowers