Why did the user call Nia Sharma crazy?, did such an act on the road

यूजर ने निया शर्मा को क्यों कहा पागल?, बंजारन के वेश में सड़क पर कर दी ऐसी हरकत

Edited By :  
Modified Date: December 3, 2022 / 06:54 PM IST
,
Published Date: December 3, 2022 6:54 pm IST

Television actress Nia Sharma : मुंबई – टेलीविजन एक्ट्रेस निया शर्मा इन दिनों डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 10’ में नजर आ रही हैं। 3 सितंबर को ये शो शुरू हो चुका है। वहीं, अब मुंबई की फिल्म सिटी में एक्ट्रेस को स्पॉट किया गया है, जिसका वीडियो सामने आते ही इंटरनेट जगत में छा गया है। निया शर्मा के वायरल वीडियो को विरल भयानी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। इस क्लिप में एक्ट्रेस बंजारन लुक में फिल्म सिटी की सड़क पर नजर आ रही हैं। क्लिप में एक्ट्रेस को निया से चिट-चैट करते हुए अजीबो-गरीब हरकतें और मूव्स करते देखा जा रहा है। वीडियो में उजड़े बाल, डस्टी मेकअप और एक्ट्रेस का अटायर फैंस का बखूबी अटैंशन ग्रैब कर रहा है।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

read more : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पास की “अग्निपरीक्षा’, विधानसभा में विश्वास मत साबित कर भरी हुंकार 

 

निया का ये वीडियो सामने आते ही इंस्टाग्राम वर्ल्ड में छा गया है। साथ ही फैंस इसपर ताबड़तोड़ रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है,’उर्फी की तरह एक और पागल।’ दूसरे ने लिखा,’ये क्यों करते हैं ऐसी हरकतें।’ वहीं एक अन्य लिखते हैं,’दीदी की ओवरएक्टिंग।’ वहीं बाकी यूजर्स ने भी निया को फैशन डिजास्टर बताते हुए उनकी क्लास लगा दी है।