Bigg Boss 18 Grand Finale

Bigg Boss 18 Grand Finale: कौन होगा Bigg Boss 18 का विनर, कुछ देर में होगा ऐलान, टॉप 3 में इन स्टार्स ने बनाई जगह

Bigg Boss 18 Grand Finale: कौन होगा Bigg Boss 18 का विनर, कुछ देर में होगा ऐलान, टॉप 3 में इन स्टार्स ने बनाई जगह

Edited By :  
Modified Date: January 20, 2025 / 12:04 AM IST
,
Published Date: January 20, 2025 12:04 am IST

मुंबई। Bigg Boss 18 Grand Finale: टीवी के सबसे फेमस शो ‘बिग बॉस 18’ का ग्रैंड फिनाले जारी है। फैन्स के दिलों की धड़कनें तेज हैं। हर कोई ये सोच रहा है कि इस बार कौन ट्रॉफी जीतता है और बाजी मारता है। कुछ कह रहे हैं कि ‘बिग बॉस’ अपने लाडले विवियन को ये शो जिताएंगे। कुछ की जुबान पर करणवीर मेहरा का नाम है, तो कुछ रजत दलाल को सपोर्ट कर रहे हैं।

Read More: #SarkarOnIBC24: दिल्ली की लड़ाई.. ‘अटैक’ पर गरमाई, कार पर हमला.. कार्यकर्ता को कुचला 

अविनाश मिश्रा टॉप 3 की रेस से बाहर हो गए हैं। एक्टर सीधा सलमान खान से स्टेज पर मिले. भाईजान ने अविनाश पर जमकर प्यार लुटाया। सलमान ने कहा- अविनाश एक ऐसे कंटेस्टेंट रहे जो डे 1 से एक्टिव रहे। इनकी पूरी जर्नी काफी अद्भुत रही। सलमान का इतना कहना और अविनाश पर प्यार लुटाना, एक्टर के लिए बड़ी बात रही।

Read More: Aabha Paul new sexy video: गंदी बात एक्ट्रेस ने दिखाया हॉट अवतार, बिना पैंटी के ​ही शेयर किया सेक्सी वीडियो

Bigg Boss 18 Grand Finale: आमिर खान के बेटे जुनैद खान की फिल्म ‘लवयापा’ आ रही है। अपनी को-स्टार खुशी कपूर के साथ जुनैद, घर के अंदर फिल्म के प्रमोशन के लिए गए और साथ में अविनाश मिश्रा को दोनों घर के बाहर लेकर आए। टॉप 3 में विवियन डिसेना, करणवीर मेहरा और रजत दलाल रहे. देखना होगा कि आखिर इस सीजन में इन तीनों में से कौन बाजी मारता है।

 

 

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers