मुंबई । Happy Birthday Priya Banerjee अपने बोल्ड और बिंदास अदाओं से हमेशा सुर्खियां बटोरने वाली एक्ट्रेस Priya Banerjee आज अपना 33वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही है। Priya Banerjee कि गिनती ओटीटी और वेब फिल्मों की बोल्ड और हॉट अभिनेत्री के रुप में होती है। Priya Banerjee ढेर सारे वेब सीरीज में नजर आ चुकी है। बोल्ड और हॉट सीन देने के मामले में एक्ट्रेस कई अभिनेत्रियों से काफी आगे है। Priya Banerjee की स्क्रीन प्रेंजेस काफी शानदार और तगड़ी है।
यह भी पढ़े : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के काफिले में हुआ हादसा, मचा हड़कंप
Happy Birthday Priya Banerjee प्रिया बनर्जी ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत अदवि शेष की फिल्म KISS से की थी। इसके बाद प्रिया ने जोरु, हेल्लो मिनी, राना नायडू, बेकाबू , त्रिदेव और हमसे तुमसे प्यार कितना फिल्मों में नजर आई। फिल्मों के अलावा प्रिया ने Baarish, प्यार करता है , 8 घंटे, मुड़ 3 , जमै 2.0 और 11वां घंटा जैसी वेब सीरीज में काम किया।
Happy Birthday Priya Banerjee पश्चिम बंगाल की रहने वाली प्रिया ने कनाडा से अपनी पढ़ाई पूरी की है। प्रिया के पिता मशहूर बिजनेसमैन में से एक हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने के बाद प्रिया बनर्जी बॉलीवुड की तरफ धीरे-धीरे रुख कर रही हैं। प्रिया ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत तेलुगू और तमिल सिनेमा से की थी। प्रिया ने फिल्म किस से फिल्मी जगत में डेब्यू किया था।
यह भी पढ़े : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के काफिले में हुआ हादसा, मचा हड़कंप
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai : केस जीतने के लिए…
8 hours ago