Who is Aamir Khan's son-in-law nude photoshoot went viral

कौन है आमिर खान के दामाद? Nude Photoshoot से बटोर चुके हैं सुर्खियां, आइरा को खुलेआम कर दिया…

Who is Aamir Khan's son-in-law nude photoshoot went viral : कौन है आमिर खान के दामाद? Nude Photoshoot से बटोर चुके हैं सुर्खियां, आइरा को खुलेआम कर दिया...

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2022 / 05:33 AM IST
,
Published Date: December 4, 2022 5:33 am IST

मुंबई : Aamir Khan’s son-in-law : सुपरस्टार आमिर खान और फिल्म निर्माता रीना दत्ता की बेटी आइरा खान ने लंबे समय से अपने साथी रहे नुपुर शिखारे से शुक्रवार को सगाई कर ली। आइरा ने सितंबर में घोषणा की थी कि वह जल्द ही सेलिब्रिटी फिटनेस ट्रेनर नुपुर शिखारे से सगाई करेंगी। सगाई समारोह में आमिर खान, उनकी पूर्व पत्नी रीना दत्ता, किरण राव के अलावा इमरान खान और मंसूर खान समेत परिवार के करीबी लोग शामिल हुए। इस अवसर पर आइरा ने लाल रंग का गाउन पहना था जबकि नुपुर ने काले रंग का सूट पहना था। दोनों दो साल से अधिक समय से रिश्ते में हैं।

Read More : ‘मंत्रियों के निजी कर्मियों को पेंशन देना कानून का मजाक’ राज्यपाल ने पेंशन पर जताई आपत्ति

बता दें कुछ दिनों पहले एक्टर आमिर खान की बेटी आइरा खान के होने वाले पति नुपुर शिखरे विवादों में आए थे। आइरा को उनके ब्वॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे ने सबसे सामने घुटनों पर बैठकर प्रपोज किया था, और उसके बाद किस करके प्यार का इजहार किया था। आइरा ने भी नुपुर शिखरे को हां कहा था और दोनों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।

Read More : किसानों की बल्ले-बल्ले.. सरकार ने खाते में जमा किए 1777.59 करोड़ रुपये

न्यूड फोटोशूट चर्चा में आ गया

आमिर और आइरा का वीडियो वायरल होने के बाद से ही नुपुर शिखरे के बारे में लोग जानना चाह रहे हैं और इस बीच उनका एक न्यूड फोटोशूट चर्चा में आ गया है। नुपुर शिखरे के न्यूड फोटोशूट के वायरल होने के बाद रणवीर सिंह से उनकी तुलना हो रही है।

Read More : Weather Update: मौसम का अचानक बदला मिजाज, कई जिलों में भारी ठंड की चेतावनी जारी

नुपुर शिखरे का न्यूड फोटोशूट वायरल

बता दें कि नुपुर शिखरे का ये न्यूड फोटोशूट लेटेस्ट नहीं बल्कि तीन साल पुराना है। साल 2019 में नुपुर शिखरे ने उनके इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर की थीं। इन तस्वीरों में नुपुर शिखरे न्यूड नजर आ रहे हैं और रनिंग पोजिशन में दिख रहे हैं। नुपुरशिखरे के दो तस्वीरों में से एक मोनोक्रोम है, जबकि एक कलरफुल। तस्वीरों को शेयर करते हुए नुपुर शिखरे ने दौड़ने पर एक लंबा कैप्शन भी लिखा था। नुपुर शिखरे का ये पुराना पोस्ट अब वायरल हो रहा है और सोशल मीडिया यूजर्स प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers