नई दिल्ली: प्लेन हाईजैक पर आए फिल्में और वेब सीरीज आती है। ऐसा ही एक वेब सीरीज ‘IC814’ नेटफ्लिक्स आई है। साल 1999 के कंधार हाईजैक पर बनी वेब सीरीज ‘IC 814’ विवादों में आ गई है। इस वेब सीरीज में प्लेन हाईजैक करने वाले आतंकियों के हिंदू नाम पर सवाल उठना शुरू हो गया है। सूत्रों का कहना है कि लोगों की नाराजगी और विवाद बढ़ता देख सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने नेटफ्ल्क्सि के कंटेंट हेड को तलब किया है।
Netflix Content Head has been summoned tomorrow by the Ministry of Information & Broadcasting over the ‘IC814’ web series content row: Sources
— ANI (@ANI) September 2, 2024
आपको बता दें कि कांधार हाईजैक पर बनी वेब सीरीज को लेकर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। सोशल मीडिया पर लोग वेब सीरीज को बायकॉट करने की बात कह रहे हैं। वहीं सूत्रों के अनुसार सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने ‘IC814’ वेब सीरीज कंटेंट विवाद को लेकर नेटफ्लिक्स कंटेंट हेड को तलब किया है। नेटफ्लिक्स कंटेंट हेड को मंगलवार तक मंत्रालय में आने के लिए कहा गया है।
दरअसल, यह सीरीज 1999 में हुए कंधार हाईजैक की कहानी पर आधारित है। जब विमान आईसी-814 का 24 दिसंबर, 1999 काठमांडू से उड़ान भरने के 40 मिनट बाद पांच आतंकवादियों ने अपहरण कर लिया था। इस सीरीज पर लोगों का आरोप है कि इसमें इस्लामी आतंकवाद के कुकृत्य को छिपाने की कोशिश की गई है और हिन्दुओं को बदनाम करने की साजिश रची गई है।
Follow us on your favorite platform: