रायपुर। युवा दिलों की धड़कन और बॉलीवुड के सिंगर दर्शन रावल की दो मोहब्बत हैं। मोहब्बत के बारे में दर्शन का एक अलग दर्शन हैं। IBC24 से खास बातचीत में उन्होंने इसका खुलासा किया। दर्शन बताते हैं कि उनकी पहली मोहबब्त उनकी मां है और दूसरी उनके साथ पढ़ने वाली, हालांकि वे उन्हें अपनी दिल की बात कह नहीं पाए, लेकिन वे उससे मिलने और देखने के लिए बेताब रहते थे।
दर्शन रावल एक कार्यक्रम के सिलसिले में रायपुर आए थे और इस दौरान वे IBC24 भी पहुंचे। उन्होंने अपने जीवन के कई राज खोले और ढेर सारी बातें भी की। आइए देखते हैं उनसे बातचीत के अंश-
वेब डेस्क, IBC24
Ibomma के बाद अब इस नई साईट ने मचाया बवाल!…
8 hours ago