Watch these superhit movies on OTT on Mother's Day

Mother’s Day को करें अलग अंदाज में सेलिब्रेट, OTT पर मां के साथ स्पेंड करे क्वालिटी टाइम, देखें ये शानदार 7 फिल्में

Watch these superhit movies on OTT on Mother's Day इस दिन को वह अपने मां के लिए खास बनाए और उनको स्पेशल फील करवाएं।

Edited By :  
Modified Date: May 14, 2023 / 12:57 PM IST
,
Published Date: May 14, 2023 12:43 pm IST

Watch these superhit movies on OTT : नई दिल्ली। हर साल मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है। हर कोई चाहता है कि इस दिन को वह अपने मां के लिए खास बनाए और उनको स्पेशल फील करवाएं। मदर्स डे को मनाने का बेहतर तरीका और क्या हो सकता है कि आप इसे अपनी मां के साथ फिल्में देखते हुए बिताए।

मदर्स डे को स्पेशल बनाने के लिए हम आपको आज ऐसी फिल्मों और वेब सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं जो मां के साहस और ममता पर आधारित हैं। आपको यह फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मिल जाएंगी यानी आपको इतनी गर्मी में कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं है। घर बैठे आप अपनी मां के साथ इन फिल्मों को एन्जॉय कर सकते हैं।

Read more: “छोटे बच्चे सुलोशन और ड्रग्स के हो रहे आदी, मेरे घर के बगल में 3 मर गए” इसके लिए सरकार को करना चाहिए ये काम

इन फिल्मों को देख संडे को कर सकते हैं एन्जॉय

Mom

साल 2017 में आई फिल्म ‘मॉम’ एक ऐसी मां की कहानी बताती है जो अपनी बेटी को न्याय दिलाने के लिए दुनिया से लड़ जाती है। इस फिल्म में दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी ने बेहतरीन प्रदर्शन दिया है। इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स और जी5 पर देख सकते हैं।

Mrs Chatterjee vs Norway

‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ एक इमोशनल ड्रामा जॉनर की फिल्म है, जिसकी कहानी एक भारतीय महिला की नॉर्वे सरकार संग जंग की सच्ची घटना पर आधारित है। ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ में लीड दीपिका चटर्जी का किरदार निभा रही रानी मुखर्जी अपने बच्चों की कस्टडी पाने के लिए नार्वे सरकार से भिड़ जाती है। इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।

Mai

अपने बच्चे की मौत का बदला लेने वाली इस वेब सीरीज में साक्षी तंवर ने शील चौधरी नाम के किरदार में जान डाल दी है। शील चौधरी का किरदार हमें यह बताता है कि जब बच्चे को अपनी मां की जरूरत होती है तो वह एक शेरनी में बदल सकती है। इस वेब सीरीज को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

Nil Battey Sannata

साल 2015 में आई इस फिल्म में मां बेटी की कहानी दिखाई गई है। फिल्म में दिखाया गया है कि एक बेटी जिसे पढ़ाई करना बिल्कुल पसंद नहीं है लेकिन उसकी मां चाहती है कि वह पढ़ लिखकर काबिल बने। इस फिल्म को आप अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं।

Read more: दवा कारोबारी का पूरा परिवार रहस्य्मयी ढंग से लापता, 6 दिनों से सभी के फोन भी बंद, नैनीताल गए थे घूमने

Paa

Watch these superhit movies on OTT : साल 2009 में आई फिल्म पा में विद्या बालन ने मां की शानदार भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने एक ऐसे बच्चे की भुमिका निभाई थी जो प्रोजेरिया नाम की एक दुर्लभ बिमारी से पीड़ित था। इस फिल्म को आप MX Player पर देख सकते हैं।

The Fame Game

वेब सीरीज ‘द फेम गेम’ में माधुरी दीक्षित ने मुख्य किरदार अनामिका आनंद का किरदार निभाया है। अनामिका आनंद एक नामी एक्ट्रेस होने के बावजूद अपने बच्चों के लिए हमेशा उपलब्ध रही है। यह सीरीज आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

English Vinglish

इंग्लिश विंग्लिश एक मोटिवेशनल फिल्म है, जिसमें दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी ने एक मां की भूमिका निभाई है, जिसे अंग्रेजी नहीं आती। इसे लेकर उनके पति और बच्चे बातें सुनाते रहते हैं। फिर वह इंग्लिश सीखने के लिए कड़ी मेहनत करना शुरु करती है। इस फिल्म को आप जियो सिनेमा पर फ्री में देख सकते हैं।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers