Laapataa Ladies Full Movie download link

Laapataa Ladies Review : ‘लापता लेडीज’ देख आप भी भूल जाएंगे अपने गम, हंसी से लोटपोट कर देगी दो दुल्हनों के खोने की कहानी

Laapataa Ladies Review : आमिर खान की पूर्व पत्नी किरण राव ने छोटे-से गांव में बसी दो औरतों की प्यारी-सी कहानी को सिनेमाघरों तक पहुंचाया है।

Edited By :  
Modified Date: March 1, 2024 / 03:31 PM IST
,
Published Date: March 1, 2024 3:09 pm IST

मुंबई : Laapataa Ladies Review : आमिर खान की पूर्व पत्नी किरण राव ने छोटे-से गांव में बसी दो औरतों की प्यारी-सी कहानी को सिनेमाघरों तक पहुंचाया है। इस कहानी का नाम है ‘लापता लेडीज’। फिल्म के नाम से साफ़ हो गया है कि, यह फिल्म दो औरतों के बारे में हैं। 2001 में सेट ‘लापता लेडीज’ की कहानी सूरजमुखी नाम के गांव में रहने वाले दीपक से शुरू होती है, जो अपनी नई ब्याही पत्नी फूल को उसके गांव से विदाकर पहली बार ससुराल ले जा रहा है। लेकिन गलती से फूल ट्रेन में ही छूट जाती है और दीपक किसी दूसरी ही दुल्हन को अपने घर ले आता है। घर पहुंचकर उसे जब पता चलता है तो उसके होश उड़ जाते हैं। अब दीपक क्या करेगा? फूल कहां है और क्या वो उसे कभी मिल पाएगी? और दीपक के साथ आ गई इस दूसरी दुल्हन का क्या सीन है, इसी के चारों ओर फिल्म को मजेदार ढंग से बुना गया है।

यह भी पढ़ें : Viral Marrige Invitation Card: यहां मुस्लिम शादी हो रही ‘परमपिता महादेव’ की अनुकंपा से.. निकाह का ‘इन्विटेशन कार्ड’ देखकर रह जायेंगे हैरान

कॉमेडी और ड्रामा से भरी है फिल्म

Laapataa Ladies Review : ये फिल्म कॉमेडी, बढ़िया एक्टिंग और ड्रामा से भरी हुई है। इस सबके साथ डायरेक्टर किरण राव हल्के-फुल्के अंदाज में ऐसी भारी बातें फिल्म के जरिए कहती हैं कि आप सोचने पर मजबूर हो जाते हैं। काफी प्यार और मेहनत से किरण ने लापता लेडीज की दुनिया को तैयार किया है। ये पूरी फिल्म प्योर देसी है। छोटे गांव, उसमें रहने वाले देसी लोग, उनके रीति-रिवाज, खेती करते किसान, लापरवाह दरोगा, देसी दारू पीकर लल्लू से जोक मारते किरदार और मेहनत करती महिलाएं, सबकुछ। ये सब मिलकर इस फिल्म को एक ‘फन वॉच’ बनाता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 

 
Flowers