Watch Freedom At Midnight Official Trailer: देशभक्ति से भरी एक नई वेब सीरीज 15 नवंबर को ओटीटी पर दस्तक देने जा रही है। आप ये सीरीज SonyLIV एप पर देख सकेंगे। शनिवार को मेकर्स ने आगामी स्ट्रीमिंग सीरीज ‘फ्रीडम एट मिडनाइट’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। यह सीरीज भारत की स्वतंत्रता के अंतिम क्षणों में क्या हुआ इसकी एक झलक दिखाता है।
क्या है कहानी
इस सीरीज में स्वतंत्रता संग्राम के अंतिम चरण पर प्रकाश डाला गया है, जब ब्रिटिशों ने भारत और पाकिस्तान का विभाजन किया, जिससे दो देशों और समुदायों के बीच गहरी दरार पैदा हुई। ‘फ्रीडम एट मिडनाइट’ के ट्रेलर की शुरुआत ब्रिटेन के तत्कालीन प्रधानमंत्री क्लेमेंट एटली द्वारा भारत की स्वतंत्रता की घोषणा से होती है। इसके बाद जवाहरलाल नेहरू, महात्मा गांधी, सरदार वल्लभभाई पटेल और पाकिस्तान के पूर्व गवर्नर जनरल मोहम्मद अली जिन्ना जैसी शख्सियतें कैसे भविष्य को लेकर उधेड़बुन में उलझी रहती हैं इसे दिखाने की कोशिश की गई है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे जिन्ना की ओर से एक अलग देश पाकिस्तान के निर्माण की मांग उठती है तो दूसरी तरफ ब्रिटिश अधिकारी भारत को आजाद करने और भारत-पाकिस्तान को बांटने की रणनीति बना रहे हैं।
सिद्धांत गुप्ता निभा रहे जवाहरलाल नेहरू की भूमिका
जुबली फेम सिद्धांत गुप्ता द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की भूमिका निभाई जा रही है। वहीं, चिराग वोहरा ने महात्मा गांधी, राजेंद्र चावला ने सरदार वल्लभभाई पटेल, आरिफ जकारिया ने मोहम्मद अली जिन्ना, इरा दुबे ने फातिमा जिन्ना, मलिष्का मेंडोंसा ने सरोजिनी नायडू, राजेश कुमार ने लियाकत अली खान, केसी शंकर ने वीपी मेनन, ल्यूक मैकगिबनी ने लॉर्ड लुईस माउंटबेटन, कॉर्डेलिया बुगेजा ने लेडी एडविना माउंटबेटन, एलिस्टेयर फिनले ने आर्चीबाल्ड वेवेल, एंड्रयू कुल्लुम ने क्लेमेंट एटली, रिचर्ड टेवरसन ने सिरिल रैडक्लिफ के किरदार निभाया हैं।
Follow us on your favorite platform: