Mufasa: The Lion King Final Hindi Trailer: डिज़नी की मच अवेटेड पॉपुलर एनिमेटेड फिल्म ‘मुफासा: द लायन किंग’ का हिंदी ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस एनिमेटेड फिल्म के हिंदी वर्जन में शाहरुख खान के साथ ही उनके दोनों बेटों अबराम खान और आर्यन खान ने अपनी उम्दा आवाज से दर्शकों का दिल ही जीत लिया है।
कब रिलीज होगी ‘मुफासा द लायन किंग’
बैरी जेनकिंस के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म इंडियन दर्शकों के बीच इसलिए भी खूब सुर्खियां बटोर रही है। यह फिल्म 20 दिसंबर 2024 को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज होगी। भारतीय दर्शकों में भी इस फिल्म को लेकर काफी उत्सुकता है और इस एनिमेटेड फिल्म के हिंदी वर्जन में शाहरुख खान के साथ उनके दोनों बेटों अबराम खान और आर्यन खान की भी आवाजें गूंज रही हैं। एक मिनटऔर 56 सेकंड के इस क्लिप में कई शानदार नजारें और मजेदार कहानी है।
क्या है फिल्म की कहानी है?
साल 2019 की लाइव-एक्शन ‘द लॉयन किंग’ की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद, ‘मुफासा: द लॉयन किंग’ प्रीक्वल और सीक्वल दोनों के रूप में काम करता है। कहानी वहां से शुरू होती है जब रफीकी दो शेरों, मुफासा और ताका की कहानी कियारा को सुनाता है, जो मुफासा की पोती और सिम्बा और नाला की बेटी है। ‘मुफासा: द लायन किंग’ में रफीकी को प्राइड लैंड्स के राजा की कहानी बताने के लिए जोड़ा गया है। इसमें एक अनाथ शावक मुफासा और एक दयालु शेर ताका की कहानी है, जो शाही परिवार का उत्तराधिकारी होता है। दोनों मिलकर अपनी यात्रा पर निकलते हैं, जहां वे कुछ खास दोस्तों के साथ नई चुनौतियों का सामना करते हैं।
इन सितारों ने दी अपनी आवाज
बता दें कि, शाहरुख खान और महेश बाबू ने हिंदी और तेलुगु में मुफासा को अपनी आवाज दी है। अभी हाल ही में यह घोषणा की गई है कि तमिल अभिनेता अर्जुन दास तमिल में मुफासा की आवाज होंगे। इसके अलावा, कई अन्य सितारों ने भी फिल्म में डबिंग की है।
Pushpa 2 The Rule: रिलीज से पहले ‘पुष्पा 2’ को…
4 hours ago