Big Boss 18 Nomination Update |

Big Boss 18 Nomination Update: बिग बॉस से सबसे खतरनाक पावर मिलते ही विवियन ने खेला गंदा खेल..! इन चार कंटेस्टेंट को किया नॉमिनेट

Big Boss 18 Nomination Update: बिग बॉस से सबसे खतरनाक पावर मिलते ही विवियन ने खेला गंदा खेल..! इन चार कंटेस्टेंट को किया नॉमिनेट

Edited By :   Modified Date:  November 4, 2024 / 04:31 PM IST, Published Date : November 4, 2024/4:29 pm IST

Big Boss 18 Nomination Update: सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले टीवी के फेमस कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 18 लोगों को खूब पसंद आ रहा है। हर साल की तरह इस साल भी शो में खूब मसाला देखने को मिल रहा है। शो में इस वक्त काफी बवाल मचा हुआ है। घर में स्प्लिट्सविला 15 के दिग्विजय सिंह राठी और कशिश कपूर के बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री से पूरा माहौल बदल गया है। दोनों ने घर में आते ही बवाल मचा दिया। कशिश ने जहां ईशा के साथ पंगे लिए वहीं, दिग्विजय ने विवियन संग भिड़ गए हैं। ऐसे में अब विवियन डीसेना को बिग बॉस ने अब तक का सबसे खतरनाक पावर दे दिया है। अब घरवालों की कमान उनके हाथ में है। इधर विवियन को नॉमिनेशन की पावर मिल गई है।

Read More: Matka Trailer: ‘मटका किंग’ बनकर धमाल मचाने जा रहे ‘पुष्पाराज’ के छोटे भाई… रिलीज हुआ ट्रेलर, दमदार डायलॉग जीत लेंगे दिल 

विवियन को मिली नॉमिनेशन की पावर

बिग बॉस 18 के नए प्रोमो में बिग बॉस विवियन डीसेना से कहते हैं, ‘आज इस ऑक्टोपस की भूख मिटाने के लिए सीधे-सीधे लोगों की बली चढ़ाएंगे। यानी आप किन्हीं सदस्यों को घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट करेंगे।’ बिग बॉस का फरमान जारी होते ही विवियन रजत दलाल के लिए कहते हैं कि, ‘ये बात-बात पर पलट जाते हैं।’ विवियन ने श्रुतिका के लिए कहा कि, ‘सामने टू द प्वॉइंट बात करिए।’ ये सुनकर वो जवाब में कहती हैं, ‘आपके दिमाग में समझ कम है। मिस्टर विवियन डीसेना।’

Read More: IPL 2025 Mega Auction Date: इंतजार हुआ खत्म, इस दिन और इस जगह होगा IPL 2025 का मेगा ऑक्शन, जानें सही तारीख 

विवियन ने करण वीर मेहरा के लिए कहा, ‘इनकी ओपिनियन सुनाई नहीं दे रही है।’ इस पर करण वीर ने पलटकर जवाब दिया, ‘अविनाश, ईशा और एलिस से कोई गलती नहीं हुई है इस हफ्ते?’ इसके जवाब में विवियन कहते हैं कि वो कहते हैं कि हम चार का ग्रुप है, कम से कम जो है, वो ऑरिजनल है।’ चाहत को लेकर Vivian Dsena कहते हैं कि, इनके कुछ अपने पर्सनल एजेंडा होते हैं ये उन्हें गेम में सेटल करने की कोशिश करती हैं। उनकी बात समझ नहीं आती है। इसलिए मेरे ख्याल से ऐसे लोगों की घर में जरूरत नहीं है। ये सुनते ही चाहत भड़क जाती हैं। अब देखना ये होगा कि अब बेघर होने की किसकी बारी है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो