मुंबई । Viral singer of ‘Kachha Badam’ ruined his life ‘कच्चा बादाम’गाने वाले वायरल सिंगर भुबन बड्याकर इन दिनों काफी मुसीबत है। वे अपना ही गाना कच्चा बादाम नहीं गा पा रहे है। ‘कच्चा बादाम’ गाने के चक्कर में भुबन बड्याकर को 3 लाख रुपए का नुकसान हो गया है। जिसकी जानकारी भुबन बड्याकर ने खुद दी है।
Viral singer of ‘Kachha Badam’ ruined his life भुबन बड्याकर ने 3 लाख में अपना गाना किसी गोपाल नाम के आदमी को बेच दिया था। अब इस गाने का कॉपीराइट गोपाल के पास हो गया है। इसके चलते भुबन अपना ही गाना नहीं गा पाते। जैसे ही वो सोशल मीडिया पर गाना अपलोड करते हैं, उन्हें कॉपीराइट क्लेम आ जाता है।
Viral singer of ‘Kachha Badam’ ruined his life भुबन बड्याकर ने बताया वे जैसे ही ‘कच्चा बादाम’ गाने को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं, तो गाने पर कॉपीराइट स्ट्राइक आ जाती है। जिसके चक्कर में भुबन बड्याकर को 3 लाख का नुकसान हो गया। भुबन का ये गाना नवंबर 2021 में इंटरनेट पर पहुंचा। उन्हें पता भी नहीं था कि उनका ये गाना किसने वायरल कर दिया।
Follow us on your favorite platform: