The Sabarmati Report Trailer: भारत के इतिहास की कड़वी सच्चाई दिखाने जा रहे विक्रांत मैसी, रोंगटे खड़े कर देने वाला ट्रेलर रिलीज

The Sabarmati Report Official Trailer: भारत के इतिहास की कड़वी सच्चाई दिखाने जा रहे विक्रांत मैसी, रोंगटे खड़े कर देने वाला ट्रेलर रिलीज

  •  
  • Publish Date - November 7, 2024 / 05:09 PM IST,
    Updated On - November 7, 2024 / 05:09 PM IST

The Sabarmati Report Official Trailer: बॉलीवुड स्टार विक्रांत मैसी की मच अवेटेड फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इससे पहले फिल्म का टीजर जारी किया गया था, जिसमें भारत के हालिया इतिहास की एक चौंकाने वाली और प्रभावशाली घटना की झलक मिली थी। ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म के रिलीज होने का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं, अब  मेकर्स ने फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ के दमदार ट्रेलर को रिलीज कर दिया है।

Read More: Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar Update: बिग बॉस लवर्स के लिए बुरी खबर.. ‘वीकेंड का वार’ होस्ट नहीं करेंगे सलमान खान! ये दो सेलेब्स आ सकते हैं नजर 

`द साबरमती रिपोर्ट` का ट्रेलर रिलीज

विक्रांत मैसी, राशी खन्ना और रिद्धि डोगरा पत्रकारों के किरदारों में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. ट्रेलर से ये साफ हो गया है कि यह फिल्म एक गहरी छाप छोड़ेगी। 27 फरवरी 2002 की सुबह साबरमती एक्सप्रेस में क्या हुआ, इसकी सच्चाई को ‘द साबरमती रिपोर्ट’ के ट्रेलर में दिखाया गया है। ये ट्रेलर हमें एक ऐसी घटना के सफर पर ले जाता है, जिसने भारत के सामाजिक और सांस्कृतिक चेहरे को बदल दिया। ये फिल्म दिल दहला देने वाली घटना की सच्चाई को उजागर करेगी और दर्शकों को जागरूक करेगी। ट्रेलर में हिंदी भाषी और अंग्रेजी पत्रकारों के बीच का वैचारिक अंतर सामने लाया गया है, जो पश्चिमी प्रभाव से प्रेरित होते हुए भी दुखद घटनाओं की राजनीति और कवरेज को प्रभावित करते हैं।

Read More: Nehal Vadoliya New Hot Video: उल्लू एप की हसीना ने ब्लू ब्रा पहनकर लगाया हॉटनेस का तड़का, फिगर पर टिकी फैंस की निगाहें

कब रिलीज होगी फिल्म

यह फिल्म 15 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। बालाजी मोशन पिक्चर्स, बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड का एक डिविजन और विकिर फिल्म्स प्रोडक्शन द्वारा प्रेजेंट, ‘द साबरमती रिपोर्ट’ में विक्रांत मैसी, राशी खन्ना और रिद्धि डोगरा लीड रोल में हैं। धीरज सरना के निर्देशन में बनी इस फिल्म को शोभा कपूर, एकता आर कपूर, अमूल वी मोहन और अंशुल मोहन द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। दुनियाभर में जी स्टूडियोज द्वारा इसे रिलीज किया जाएगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp