Vikrant Massey Statement: प्रसिद्ध वेब सीरीज मिर्जापुर से लेकर बारहवीं फेल, हसीन दिलरुबा, जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीतने वाले विक्रांत मैसी इन दिनों गोधरा कांड पर बनी अपनी आने वाली फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। हाल ही में इस एक्टर ने देश में मुस्लिम समुदाय को लेकर बयान दिया, जिसके चलते वो विवादों में आ गए हैं।
ट्रोल हो रहे विक्रांत मैसी
इसी बीच अब एक्टर ने एक ऐसा बयान दे दिया है, जिससे सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है। दरअसल, विक्रांत मैसी गोधरा कांड पर बनी अपनी नई फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की पब्लिसिटी को लेकर एक यूट्यूबर के शो में धर्मनिरपेक्षता के बारे में कुछ ऐसा कह गए कि देश में बहस ही नहीं, बवाल खड़ा हो गया। एक इंटरव्यू के दौरान विक्रांत ने कहा कि हमारे देश में मुसलमान खतरे में नहीं है, सब ठीक है। एक्टर के इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है।
मैं पिछले 10 सालों में बदल गया हूं – विक्रांत
विक्रांत मैसी से जब पूछा गया कि सेक्युलर से कट्टर हिंदू कैसे बन गए? एक्टर ने जवाब में कहा कि, ‘भाजपा का बहुत बड़ा आलोचक मैं नहीं हूं। लेकिन, जब मैंने भारत के कोने-कोने में यात्रा कि तो मुझे महसूस हुआ कि मुझे जो चीजें बुरी लगती थीं वह असल में बुरी हैं नहीं। लोग कहते हैं कि मुसलमान खतरे में है लेकिन कोई खतरे में नहीं है। सब सही चल रहा है, इसलिए मैं आज कह रहा हूं कि मैं पिछले 10 सालों में बदल गया हूं।’ हालांकि, इसी बहाने विक्रांत को अपनी फिल्म का जबरदस्त प्रमोशन मिल गया है। उनकी फिल्म द साबरमती रिपोर्ट 2002 में गुजरात के गोधरा में ट्रेन जलाए जाने की घटना पर आधारित है।
पीएम मोदी के कट्टर विरोधी थे विक्रांत मैसी
बता दें कि, आम तौर पर विक्रांत मैसी की विचारधारा एंटी बीजेपी वाली रही है और अब वो पीएम मोदी के लिए बैटिंग कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए उनके विचार कभी सकारात्मक नहीं थे पर वे अचानक कैसे बदल गए। वहीं, अब एक्टर के इस बयान से फैंस भी हैरान हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘क्योंकि अब फिल्म आ रही है तो इसलिए इनके बोल बदल गए।’ अन्य यूजर ने लिखा, ‘चलो अच्छा है देर से ही सही लेकिन कुछ तो सही बात बोली।’
10 सालों में देश में क्या बदला
विक्रांत मेसी कहते हैं कि मैं पिछले 10 सालों में बदल गया हूं। दरअसल, कोई भी शख्स अगर किसी एजेंडे के तहत काम नहीं कर रहा है तो उसे समझ में आएगा कि पिछले 10 सालों में देश में क्या बदल गया। विशेषकर मुंबई में रहने वालों ने देखा है कि, उनका शहर कभी ट्रेन ब्लास्ट, कभी सीरियल ब्लास्ट, कभी आतंकी हमले, कभी दंगों की आग में जलता रहा है। पर, पिछले 10 सालों से ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है। यह शांति केवल मुंबई में ही नहीं है बल्कि पूरे देश में है। उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे राज्यों में हिंदू-मुस्लिम दंगे कभी आम बात होते थे, पर अब नहीं है। विक्रांत मैसी ने कहा कि पूरी दुनिया में रहने लायक केवल भारत ही है।
Hot girl Sexy video: हॉट देसी गर्ल के इस सेक्सी…
14 hours ago