Vikrant Massey Announces Retirement: नई दिल्ली। ’12वीं फेल’ और ‘द साबरमती रिपोर्ट’ जैसी फिल्मों में काम करने वाले विक्रांत मैसी के एक पोस्ट ने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी है। एक्टर ने अचानक इंडस्ट्री से ब्रेक लेने का ऐलान किया है। विक्रांत का कहना है कि वो अब एक अच्छा पति, पिता और बेटा बनने पर फोकस करेंगे।
दरअसल, अभिनेता विक्रांत मैसी ने कुछ समय के लिए अभिनय की दुनिया से दूरी बनाने के सोमवार को संकेत दिए और कहा कि अब पारिवारिक जिम्मेदारियां पूरी करने के लिए घर लौटने का समय आ गया है। मैसी की आखिरी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
‘12 वीं फेल’ तथा ‘सेक्टर 26’ जैसी फिल्मों के जरिये अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके मैसी (37) ने सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर लिखा, ‘‘ मैं आप सभी को आपके समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं। हालांकि, जिंदगी में आगे बढ़ते हुए मुझे एहसास हुआ है कि एक पति, एक पिता और एक बेटे के तौर पर जिम्मेदारी संभालने और घर वापस लौटने का समय आ गया है।’’ बता दें कि, मैसी की पत्नी एवं अभिनेत्री शीतल ठाकुर है। दंपति फरवरी में बेटे के माता पिता बने थे। अभिनेता ने कहा, ‘‘ 2025 में आखिरी बार मिलेंगे…जब तक (वापसी के लिए) समय उचित न लगे। आखिरी दो फिल्में और कई वर्षों की यादें। एक बार फिर शुक्रिया… हमेशा आप सभी का ऋणी रहूंगा।’’
View this post on Instagram
Bigg Boss 18 New Promo: नया सप्ताह शुरू होते ही…
38 mins ago