'Vikram Vedha' teaser and trailer released on this day...

इंतजार खत्म ! इस दिन रिलीज होगा ‘विक्रम वेधा’ का टीजर और ट्रेलर…

इंतजार खत्म ! इस दिन रिलीज होगा 'विक्रम वेधा' का टीजर और ट्रेलर : 'Vikram Vedha' teaser and trailer released on this day...

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2022 / 06:56 AM IST
,
Published Date: December 4, 2022 6:56 am IST

मुंबई । ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म विक्रम वेधा के प्रमोशन में बिजी है। आज फिल्म के मेकर्स ने मीडिया को विक्रम वेधा का टीजर दिखाया। जिसका रिस्पांस कल सभी मैग्जीन और पेपर में देखने को मिलेगा। विक्रम वेधा का आधिकारिक टीजर कल रिलीज किया जाएगा।

Read more : इस फिल्म के कायल हुए फैंस, देखकर सेलिब्रिटी हुए बेचैन, क्या आपने देखा ये धांसू टीजर 

फिल्म को साउथ के मशहूर डायरेक्टर गायत्री और पुष्कर डायरेक्ट कर रहे हैं। वहीं ये फिल्म साल 2017 की तमिल फिल्म विक्रम वेधा का रीमेक हैं। जिसमें ऋतिक रोशन विजय सेतुपति और सैफ आर माधवन के विक्रम का किरादर निभाएंगे ।

Read more : सदमे में आमिर, भारत छोड़ अमेरिका जाने की कर रहे प्लानिंग ! ये रही वजह.. 

ओरिजनल विक्रम वेधा हिंदी में डब होकर यूट्यूब में उपलब्ध है। आधे से ज्यादा हिंदी ऑडियंस ने इसे देख लिया है। ऐसे में रीमेक विक्रम वेधा को कौन से दर्शक देखेंगे। इस बात की जानकारी तो फिल्म के रिलीज होने के बाद ही पता चलेगी। विक्रम वेधा का आधिकारिक ट्रेलर टीजर रिलीज के ठीक एक हफ्ते बाद यानि 31 अगस्त को रिलीज होगा।

और भी है बड़ी खबरें…

 
Flowers