Yeh Rishta Kya Kehlata Hai : स्टारप्लस का पसंदीदा शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में आये दिन एक नया ड्रामा देखने को मिलता हैं। दर्शकों के बीच यह शो काफी पॉपुलर है। इसके दर्शक आने वाले एपिसोड को लेकर काफी उत्सुक रहते हैं। अपकमिंग एपिसोड में विद्या जेल से निकलने के बाद अभिरा से नाराजगी के चलते अरमान से वादा मांगती हैं कि जैसे वो बेइज्जत हुई वैसे ही अभिरा को भी किया जाएगा।
सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में आगे देखने को मिलेगा कि अभिरा को महसूस होता है कि उसने खुद अपनी शादीशुदा जिंदगी को आग लगाई है। वहीं दूसरी तरफ बुरी हालत में अरमान घर पहुंचता है और सभी को हिदायत देता है कि कोई भी इस घर में अभिरा का नाम नहीं लेगा। अगले दिन अरमान को सपना आता है कि अभिरा और वो एक नॉर्मल लाइफ बिता रहे हैं। रोहित और अरमान दोनों अपनी माँ से मिलने जेल जाते हैं।
सीरियल के प्रीकैप में देखने को मिला कि मिनिस्टर की मदद से अभिरा विद्या को जेल से बाहर निकाल लेती है। जेल से छूटते ही विद्या अरमान से वादा मांगती है कि जैसे वो बेइज्जत हुई वैसे ही अभिरा को भी किया जाएगा। दूसरी तरफ अभीर व्हीलचेयर पर बैठे तिलक लेकर गोयनका हाउस में अभीरा का स्वागत करता है। अभीरा उसे न्याय दिलाने के लिए थैंक्यू कहता है।
कैसा था पिछला एपिसोड
अभीरा को अहसास होता है कि विद्या को इतनी कठोर सजा नहीं मिलनी चाहिए। अभीरा उन्हें बेल दिलवाने की कोशिश करती हैं।
आपको बता दें अभिरा अरमान को दुखी देख वो भी दुखी हो जाती हैं और जब मीडिया उनकी सास को एक क्रिमिनल की तरह बताती हैं। मीडिया और लोग विद्या पर इल्जाम लगाते हैं कि उसने अभीर को इसलिए टक्कर मारी क्यूंकी वो अभीर से नफरत करती है। पूरी दुनिया के आगे विद्या का तमाशा बनाया जाता है।, ये सब देख बुरा लगता है और उसे अहसास होगा कि जब मां को अपनी गलती का अहसास है और उन्होंने जान बूझकर ये एक्सीडेंट नहीं किया तो उन्हें इतनी कड़ी सजा नहीं मिलनी चाहिए।
फिर अभिरा विद्या को जेल से छुड़वाने के लिए मिनिस्टर के घर उनकी हेल्प मांगने जाती है, लेकिन उनकी मदद कोई नहीं करता। हालांकि किस्मत से अभीरा जब वापस लौटती हैं, तब एक बच्चा अचानक गाड़ी के सामने आने वाला होता हैं लेकिन तभी अभिरा देख लेती हैं और उसे बचा लेती है। वो बच्चा इत्तेफाक से मिनिस्टर का होता हैं। फिर वो मिनिस्टर अभिरा की विद्या को छुड़वाने में मदद करते हैं।