मुंबई : Video leaked from Tiger 3 : सलमान खान और शाहरुख खान का साथ वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। रिपोर्ट की माने तो यह वीडियो कुछ हप्ते पहले का है। यश राज क फिल्म टाइगर के लिए मुंबई के मढ़ आईलैंड में सेट बनाया गया था।
यह भी पढ़ें : Jee Karda Teaser: तमन्ना भाटिया स्टारर ‘जी करदा’ का टीजर हुआ रिलीज, इस दिन आएगा पूरा शो
Video leaked from Tiger 3 : यह सेट 45 दिनों में बनकर तैयार हुआ जिसके बाद सलमान और एसआरके का एक्शन सीन शूट हुआ। टाइगर 3 में पठान स्टार शाहरुख कैमियो में नजर आएंगे। इसके पहले यह जोड़ी YRF की ही फिल्म पठान में एक साथ दिखाई दी थी। पठान साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हुई है।
Megastar #SalmanKhan & #ShahRukhKhan on the sets of #Tiger3 a few weeks back.
Btw SRK’s quote ” Salman Khan Leads The Path & We All Try To Follow It” is accurate herepic.twitter.com/v4ppofMQ31
— MASS (@Freak4Salman) June 2, 2023