मुंबई । विक्की कौशल की नई फिल्म जरा हटके जरा बचके बॉक्स ऑफिस में अच्छी कमाई कर रही है। 40 करोड़ के बजट में बनाई गई इस फिल्म ने अब तक 61 करोड़ 2 लाख की कमाई कर ली है। जरा हटके जरा बचके एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है। जिसमें विक्की और सारा की फ्रेश जोड़ी फैंस खूब भा रही है।
फिल्म की कहानी एक ऐसे कपल के ईर्ध गिर्ध बुनी गई है। जो तलाक लेने के लिए स्ट्रगल करते रहे है। इस दौरान जो situational comedy क्रिएट होती है। यही फिल्म का सबसे बड़ा प्लस प्वाइंट होने वाला है। जरा हटके जरा बचके को लक्ष्मण उतेकर ने डायरेक्ट किया है। इस पहले लक्ष्मण ने मिमी और लुका छिपी जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है। जिसे फैंस ने काफी ज्यादा पसंद किया।
#Adipurush advance booking is 🔥🔥🔥… Expect a PHENOMENAL START at the #BO.
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 14, 2023
Pushpa 2 Box Office: थमने का नाम नहीं ले रहा…
3 hours ago