Vicky Kaushal's new film rocked the theatres, know how many crore

सिनेमाघरों में विक्की कौशल की नई फिल्म ने मचाई धूम, जानिए फिल्म ने कितने करोड़ कमाए…

सिनेमाघरों में विक्की कौशल की नई फिल्म ने मचाई धूम : Vicky Kaushal's new film rocked the theatres, know how many crores the film earned...

Edited By :  
Modified Date: June 15, 2023 / 03:49 PM IST
,
Published Date: June 15, 2023 3:49 pm IST

मुंबई । विक्की कौशल की नई फिल्म जरा हटके जरा बचके बॉक्स ऑफिस में अच्छी कमाई कर रही है। 40 करोड़ के बजट में बनाई गई इस फिल्म ने अब तक 61 करोड़ 2 लाख की कमाई कर ली है। जरा हटके जरा बचके एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है। जिसमें विक्की और सारा की फ्रेश जोड़ी फैंस खूब भा रही है।

यह भी पढ़े ;  सावधान! सोशल मीडिया पर हेलो.. हाय.., फिर न्यूड वीडियो कॉल, पुरूषों के साथ महिलाओं को भी शिकार बना रहा ये हनी ट्रैप गिरोह 

फिल्म की कहानी एक ऐसे कपल के ईर्ध गिर्ध बुनी गई है। जो तलाक लेने के लिए स्ट्रगल करते रहे है। इस दौरान जो situational comedy क्रिएट होती है। यही फिल्म का सबसे बड़ा प्लस प्वाइंट होने वाला है। जरा हटके जरा बचके को लक्ष्मण उतेकर ने डायरेक्ट किया है। इस पहले लक्ष्मण ने मिमी और लुका छिपी जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है। जिसे फैंस ने काफी ज्यादा पसंद किया।

 
Flowers