Bollywood film bhediya trailer relesaed: एक्टर वरुण धवन और एक्ट्रेस कृति सेनन स्टारर फिल्म भेड़िया का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर के रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है। ट्रेलर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। ट्रेलर में वरुण धवन का बेहद ही खौफनाक रूप देखने को मिल रहा है। इस फिल्म में कृति सेनन, अभिषेक बनर्जी और दीपक डोबरियाल मुख्य भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।
फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत घने जंगलों के साथ होती है, जिसमें एक खूंखार भेड़िए को भी दिखाया जाता है। इसके बाद ट्रेलर में एक काफी डरावना मंजर भी देखने को मिला। इसके अलावा कुछ सेकंड के इस अनाउंसमेंट वीडियो में दमदार वीएफएक्स की झलक भी देखने को मिल रही है। ट्रेलर को लोगों ने काफी पसंद किया था। ट्रेलर की शुरुआत वरुण धवन के सोन होती है। आप देख सकते हैं कि कृति के साथ उनके दोस्त उन्हें उठाने की कोशिश करते हैं। लेकिन डरते भी है। ट्रेलर में मजेदार डायलॉग है, कॉमेडी है। फिल्म में आपको काफी मजेदार सीन्स देखने को मिलने वाला है। आप देखेंगे की कैसे वरुण इच्छाधारी भेड़िया बन सबका दिल जीतेंगे। वहीं फिल्म में मोगली का आइकॉनिक सॉन्ग जंगल- जंगल बात चली है भी सुनने को मिलेगा।
एक बार फिर अमर कौशिक एक और अनोखी फिल्म लेकर आ गए हैं। इस फिल्म के जरिए वह ‘क्रीचर कॉमेडी’ का नया जॉनर लोगों के सामने पेश करने जा रहे हैं। फिल्म भेड़िया 25 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म में बतौर मुख्य कलाकार के तौर पर वरुण धवन और कृति सेनन नजर आएंगी। कुछ दिन पहले इस फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था जो कि काफी दमदार था, जिसके बाद फैंस इसके ट्रेलर को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे थे। इस फिल्म में वरुण का एक अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है। उनका ये अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है।
Follow us on your favorite platform:
Saif Ali Khan Attack Update: अब खुलेगा सैफ अली खान…
11 hours ago