वैलेंटाइन डे विशेष : सोनम कपूर ने शेयर की तस्वीर, आनंद आहूजा को इस तरह किया KISS | Valentine's Day special: Sonam Kapoor shared a picture, Anand Ahuja did this way KISS

वैलेंटाइन डे विशेष : सोनम कपूर ने शेयर की तस्वीर, आनंद आहूजा को इस तरह किया KISS

वैलेंटाइन डे विशेष : सोनम कपूर ने शेयर की तस्वीर, आनंद आहूजा को इस तरह किया KISS

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2022 / 08:57 AM IST
,
Published Date: December 4, 2022 8:57 am IST

नईदिल्ली। वैलेंटाइन डे पर बॉलीवुड के तमाम सितारे अपने प्यार का इजहार करते देखे जा रहे हैं, इसी क्रम में एक्ट्रेस सोनम कपूर ने भी इंस्टाग्राम पर अपनी और पति आनंद आहूजा की एक तस्वीर शेयर की है। फोटो में आनंद और सोनम एफिल टावर के नीचे खड़े एक दूसरे को किस करते नजर आ रहे हैं। तस्वीर के कैप्शन में सोनम ने लिखा, “जुलाई 2016 की तस्वीर, साथ में हमारी पहली पैरिस ट्रिप, हमें एफिल टावर की तस्वीर लेनी थी।”

ये भी पढ़ें:नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण ने कर ली शादी! ये वीडियो देख हो जाएगा यकीन

सोनम ने आगे लिखा, “I Love you my valentine. अपने इमोशन्स में इतना तेज दिमाग और सादगीभरा होने के लिए शुक्रिया। मैं कभी भी इतनी खुश नहीं हुई थी।” आनंद आहूजा और सोनम कपूर ने काफी वक्त तक एक दूसरे को डेट किया था जिसके बाद साल 2018 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए थे, सोनम और आनंद की शादी बॉलीवुड की सबसे दिलचस्प शादियों में से एक थी।

ये भी पढ़ें: नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण की शादी की सुर्खियों के बीच आई बड़ी खब…

क्योंकि ये शादी कोई सीक्रेट वेडिंग नहीं बल्कि एक ओपेन वेडिंग थी, इस शादी के दौरान स्टार्स ने जमकर स्मार्टफोन का इस्तेमाल किया, तस्वीरें और वीडियो कई हफ्तों तक सोशल मीडिया पर वायरल हुए, सोनम कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछले काफी वक्त से उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर कोई ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म नहीं दी है। उनकी पिछली फिल्म द जोया फैक्टर थी जो कि बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी।

ये भी पढ़ें: सलमान खान ने कटघरे में किया कबूल, कहा- शहनाज की लगी रहती थी चिंता

सोनम सोशल मीडिया के जरिए लगातार अपने फैन्स के साथ टच में रहती हैं, सोनम कपूर की इस किस वाली तस्वीर को लोगों ने खूब लाइक और शेयर किया है, तस्वीर पर तकरीबन 2 लाख लाइक्स आ चुके हैं और कमेंट बॉक्स में फैन्स दोनों की तारीफें कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: चार दिन बाद नेहा कक्कड़ और आदित्य की शादी, देखें वीडियो और फोटो..

 
Flowers