Deepika Arya vs Chandrika Dixit: 'शुरुआत तुने की है, खत्म मैं करूंगी..' वड़ा पाव गर्ल पर फूटा तहलका की पत्नी का गुस्सा, इंस्टाग्राम पर दी खुली धमकी |Deepika Arya vs Chandrika Dixit

Deepika Arya vs Chandrika Dixit: ‘शुरुआत तुने की है, खत्म मैं करूंगी..’ वड़ा पाव गर्ल पर फूटा तहलका की पत्नी का गुस्सा, इंस्टाग्राम पर दी खुली धमकी

Deepika Arya vs Chandrika Dixit: 'शुरुआत तुने की है, खत्म मैं करूंगी..' वड़ा पाव गर्ल पर फूटा तहलका की पत्नी का गुस्सा, इंस्टाग्राम पर दी धमकी

Edited By :  
Modified Date: August 12, 2024 / 07:11 PM IST
,
Published Date: August 12, 2024 7:11 pm IST

Deepika Arya vs Chandrika Dixit: सोशल मीडिया पर अक्सर अपने अजीबोगरीब बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाली चंद्रिका दीक्षित एक बार फिर सुर्खियों में है। ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के बाद से चंद्रिका और भी ज्यादा चर्चा में आने लगी है। वहीं, अब  ‘बिग बॉस 17’ के सन्नी आर्या उर्फ तहलका की पत्नी दीपिका आर्य ने वड़ा पाव गर्ल यानी चंद्रिका को खुली धमकी दी है। दीपिका ने इंस्टाग्राम पर एक और वीडियो जारी कर चंद्रिका की जमकर क्लास लगाई है। इतना ही नहीं दीपिका ने चंद्रिका को खरीखोटी सुनाने के साथ-साथ उन्हें चेतावनी भी दी है।

Read More : Mastram Fame Latest Sexy Video: बोल्डनेस के मामले में कई हसीनाओं को टक्कर देती है मस्तराम की ये हसीना, हॉट वीडियो उड़ा देंगे आपके होश

दीपिका ने वीडियो में कहा, कि ‘अरे मुझे समझ नहीं आता, तेरे पास ढंग का मुद्दे नहीं है क्या जीवन में? तेरे को मुद्दे से क्या करना? तू वड़ा पाव बना। अपनी रोजी रोटी चला। तेरे को ड्रामे करने की जरूरत क्या है। अब ये मैडम जी कहती हैं, हिंदू सभ्यता के हिसाब से ये दीपिका आर्या अपने पति को मारती है और अपने पति को बेइज्जत करती है।’ तूने घर पर आकर देखा है मेरे? देखा है क्या? जो तू रोड पर ड्रामे करती है, ओ मेरी चुन्नी फेंक दी, ये हिंदू सभ्यता के हिसाब से है। तू चुन्नी वापस रख लेती, तुझे मुद्दा बनाने की क्या जरूरत थी? तू इतने मुद्दे क्यों बनाती है मुझे ये बता?’

Read More : D Letter Hindu Baby Girl Names: ‘डी’ से शुरू होने वाले बेटियों के सबसे यूनिक और मीनिंगफुल नाम, यहां देखें पूरी लिस्ट 

दीपिका आगे कहती है  ‘मुद्दे बना-बनाकर तो तू खुद बिग बॉस में गई है और मुझे बता रही है। दीपिका दीदी तो जाना चाहती है बिग बॉस इसलिए ऐसा कर रही है। ताे भाई इज्जत से जाऊंगी। दीपिका, वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका को दीक्षित  चेतावनी देते हुए कहती हैं, कि अगर कभी बिग बॉस में गई तो इज्जत से जाऊंगी, तेरे जैसे रोड पर ड्रामे करके थोड़ी जाऊंगी। तू मजबूर कर रही है। शुरुआत तूने की और अब खत्म मैं करूंगी। संस्कृति तू मुझे मत सिखा, पहले तू सीख संस्कृति क्या होती है। प्रैंक का मतलब सीख। प्रैंक का मतलब होता है मजाक।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deepika Arya (@deepika_aryaa)

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers