Ustad Zakir Hussain Movies: संगीत ही नहीं.. फिल्मों में भी कलाकारी से दिल जीत चुके हैं जाकिर हुसैन, इस फिल्म में निभाया था शबाना आजमी के प्रेमी का रोल

Ustad Zakir Hussain Movies: संगीत ही नहीं.. फिल्मों में भी कलाकारी से दिल जीत चुके हैं जाकिर हुसैन, इस फिल्म में निभाया था शबाना आजमी के प्रेमी का रोल

  •  
  • Publish Date - December 16, 2024 / 10:46 AM IST,
    Updated On - December 16, 2024 / 10:49 AM IST

Ustad Zakir Hussain Movies: विश्व विख्यात तबला वादक और पद्म विभूषण उस्ताद जाकिर हुसैन का 73 साल में का निधन हो गया है। हुसैन की निधन से पूरे संगीत जगत में इस वक्त गम का माहौल है। वह पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे। सेन फ्रांसिसको में उनका इलाज चल रहा था। जाकिर हुसैन को 1988 में पद्म श्री, 2002 में पद्म भूषण और 2023 में पद्म विभूषण से नवाजा गया था। साथ ही उनको तीन ग्रैमी अवॉर्ड भी मिल चुके थे। लेकिन, ये बात जानकर आपको हैरानी होगी की केवल संगीत ही नहीं फिल्मों में भी जाकिर हुसैन रोल निभा चुके हैं। उन्होंने शशि कपूर के साथ पर्दे पर अपनी एक्टिंग का दम दिखाया था।

Read more: Zakir Hussain Instagram: 5 रुपये के मेहनताने में पहली बार बजाया था तबला.. आज करोड़ो की संपत्ति छोड़कर विदा हुए कला के माहिर जाकिर हुसैन..

12 फिल्मों में काम कर चुके हैं जाकिर हुसैन

उस्ताद जाकिर हुसैन ने अपने करियर में एक दो नहीं बल्कि 12 फिल्मों में काम किया था। उन्होंने साल 1983 में शशि कपूर के साथ ब्रिटिश फिल्म ‘हीट एंड डस्ट’ में काम किया था। इस फिल्म के साथ जाकिर ने अपना एक्टिंग डेब्यू किया था। फिल्म में जाकिर के फैंस को उनका एक्टिंग हुनर भी देखने को मिला। इसके बाद वो साल 1998 में आई फिल्म ‘साज’ में नजर आए। इस फिल्म में उन्होंने एक्ट्रेस शबाना आजमी के प्रेमी का रोल निभाया था। इसके आलावा वो द परफेक्ट मर्डर (1988), थंडुविटेन एननाई (1991 तमिल फिल्म, कैमियो रोल), मिस बीट्टीज चिल्ड्रन (1992), जाकिर एंड हिज फ्रेंड्स (1998), टो (2018), मंकी मैन (2024)जैसी 12 फिल्मों में काम कर चुके है।

Read more: Ustad Zakir Hussain: पिता से हासिल की थी तबले पर थाप की महारत.. उँगलियों से तैयार कर लेते थे धुन, जानें पद्म विभूषण जाकिर हुसैन से जुड़ी दिलचस्प बातें

11 साल की उम्र में किया था पहला कॉन्सर्ट

मालूम हो कि, जाकिर हुसैन ने पहला कॉन्सर्ट महज 11 साल की उम्र में मेरिका में अपना पहला कॉन्सर्ट किया था। उस वक्त तबले पर छोटे से बच्चे की जादुई कलाकारी को देख सब हैरान रह गए थे। आपको जानकर हैरानी होगी कि साल 2016 में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने एक ऑल स्टार ग्लोबल कॉन्सर्ट का आयोजन किया था, जिसमें जाकिर हुसैन पहले भारतीय संगीतकार रहे। ये न सिर्फ उनके बल्कि पूरे भारत के लिए सम्मान की बात थी।

FAQ: उस्ताद जाकिर हुसैन की फिल्मों और जीवन से जुड़े सवाल

Ustad Zakir Hussain Movies में कौन-कौन सी फिल्में शामिल हैं?

जाकिर हुसैन ने अपने करियर में 12 फिल्मों में काम किया है, जिनमें ‘Heat and Dust’, ‘Saaz’, और ‘The Perfect Murder’ जैसी फिल्में प्रमुख हैं।

क्या जाकिर हुसैन केवल म्यूजिशियन हैं या एक्टर भी?

जाकिर हुसैन केवल एक महान तबला वादक ही नहीं, बल्कि एक्टर भी हैं। उन्होंने अभिनय के क्षेत्र में भी अपनी प्रतिभा दिखाई और कई फिल्मों में बेहतरीन काम किया है।

जाकिर हुसैन ने एक्टिंग में अपना करियर कब शुरू किया?

उन्होंने 1980 के दशक में फिल्मों में काम करना शुरू किया, जब उनकी कला और संगीत के साथ-साथ अभिनय क्षमता को भी सराहा गया।

Ustad Zakir Hussain Movies के अलावा उन्होंने कौन से प्रोजेक्ट्स में काम किया है?

जाकिर हुसैन ने कई डॉक्यूमेंट्रीज़ और अंतरराष्ट्रीय म्यूजिकल प्रोजेक्ट्स में भी हिस्सा लिया है। इसके अलावा, उन्होंने विश्वभर में कई लाइव परफॉर्मेंस दी हैं।

जाकिर हुसैन को कितने ग्रैमी अवॉर्ड मिले हैं?

उस्ताद जाकिर हुसैन को अब तक तीन ग्रैमी अवॉर्ड्स मिल चुके हैं, जो उनकी संगीत क्षमता और वैश्विक पहचान को दर्शाते हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp