मुंबई। बाॅलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का रियालिटी शोज ‘लॉकअप’ में शिवम शर्मा, करणवीर बोहरा और पायल रोहातगी के नाम चार्जशीट में आए थे। वहीं शिवम ने बजर दबाकर अपनी जिंदगी का एक सबसे बड़ा सीक्रेट खोला।
जानकारी के लिए बता दें कि कंटेस्टेंट बजर दबाकर अपनी लाइफ का एक बड़ा सीक्रेट रिवील करता है उसे नॉमिनेशन से बचने का मौका मिलता है। शिवम ने बजर दबाने के बाद बताया कि उन्होंने अपनी मां की दोस्त के साथ संबंध बनाए थे।
शिवम ने कहा-‘एक तलाकशुदा महिला थीं जो उनकी भाभी थीं, ये औरत मेरे पड़ोस में रहा करती थीं और वो मेरी मम्मी की दोस्त थीं। इसमें कुछ गंदा नहीं है क्योंकि वह तलाकशुदा थीं और मैं सेक्सुअल लाइफ में उनकी मदद करना चाहता था। मैं व्हाइट पास्ता सॉस बहुत अच्छा बनाता हूं, तो मैं इस पास्ता को लेकर उनके यहां जाता था और अच्छा वक्त बिताता था। ये अब बहुत पुरानी बात हो गई है क्योंकि उस वक्त मैं कॉलेज में था और इस बात को 8-9 साल बीत चुके हैं।’
पढ़ें- अगवा मेयर रिहा.. पांच दिनों तक रूस की सेना ने बनाए रखा था बंधक
शिवम की बात सुन होस्ट कंगना रनौत ने उनसे कहा कि वह अपने सीक्रेट को बिलकुल उन्हीं शब्दों में बताएं जैसे उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट में लिखा है। इस पर शिवम ने जोर-जोर से पढ़ना शुरू किया-‘मेरे पुराने घर के पड़ोस में एक भाभी रहा करती थीं, उनका तलाक हो चुका था और वह मेरी मां की दोस्त थीं।
पढ़ें- आवास योजना के मकानों पर अपात्र लोगों का कब्जा, हाईकोर्ट ने जिला प्रशासन को लगाई फटकार
मैं उनके घर पास्ता बनाकर ले जाता था और बिस्तर गर्म करके वापस आ जाता था। इसे हम ‘प्यार दो प्यार लो’ कह सकते हैं।ये दुनिया मायूसी से भरी हुई है और हमें प्यार फैलाने की जरूरत है।’
Bigg Boss 18 Day 93 Episode : अविनाश, विवियन के…
13 hours agoghkkpm written update 6 jan 2025 : गुम है किसी…
16 hours ago