Urfi Javed Viral Video : मुंबई। सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड अदाओं से आग लगाने वाले उर्फ़ी जावेद ने हाल ही में एक बड़ा स्टेटमेंट दिया है। उर्फी ने अबतक न तो किसी वेब सीरीज में कमा किया है न ही किसी सीरियल में काम किया है। ना ही उर्फी जावेद कोई बड़ा म्यूजिक वीडियो कर रही हैं, फिर भी हर वक्त सोशल मीडिया सेंसशन बनी रहती हैं।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां Click करें*<<
उर्फी जावेद आए दिन पैपराजी से घिरी हुई नजर आती हैं। इस बार भी घर से बाहर निकलते ही उर्फी जावेद पैपराजी के बीच घिर गई। मुंबई की बारिश में उर्फी सज-धज कर घर से बाहर निकल रही थीं। बस फिर क्या पैपराजी ने उन्हें कोई मौका ना छोड़ते हुए घेर लिया। इस दौरान बातों ही बातों में एक बार फिर उर्फी ने बोल्ड स्टेटमेंट दिया। उर्फी अक्सर अपनी बोल्ड स्टेटमेंट्स से सुर्खियों में बनी रहती हैं।
View this post on Instagram
Read More : नई मुसीबत ! यहां मिला ओमीक्रॉन का नया वैरिएंट, पहले से ज्यादा हो सकता है खतरनाक
हाल ही में पैपराजी से बातचीत करते हुए उर्फी जावेद ने कहा कि मैं एक दिन कपड़े ही नहीं पहनूंगी। क्या सरप्राइज यार। सारे आउटफिट ही सरप्राइज हैं। ऐसा मेरे दिमाग में नहीं रहता है कि मुझे ऑडियंस को सरप्राइज देना है। मुझे जो पसंद आता है वो मैं पहन लेती हूं। बता दें कम शब्दों में दिया गया स्टेटमेंट उर्फी जावेद के हेटर्स को करारा जवाब होगा। इसके बाद हर ओर फिर से उर्फी की चर्चा होने लगी।
Read More : काली पोस्टर विवाद : लीना के नए ट्वीट पर मचा घमासान, ‘शिव-पार्वती’ को सिगरेट पीते दिखाया
Hot girl Sexy video: हॉट देसी गर्ल के इस सेक्सी…
10 hours agoBibek Pangeni passed away: थम गई सांसे, छूटा साथ और…
13 hours ago