Urfi Javed latest Video: मुंबई। उर्फी जावेद ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। बता दे कि उर्फी जावेद हमेशा ही अपने फैशन स्टाइल को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। एक बार फिर उर्फी ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहने कयामत ढाती दिख रही हैं। उर्फी अपने स्टाइल और कपड़ों को लेकर काफी अलग हैं और हर बार अपने आउटफिट्स के साथ कुछ ऐसा ट्राइ करती हैं जो पहले कभी किसी ने नहीं किया होता है।
READ MORE: किसकी दुल्हनिया बनने जा रहीं MMS वाली अक्षरा सिंह..? वीडियो देख फैंस बोले – पवन भईया..
दरअसल, इस बार उर्फी ने व्हाइट कलर की ब्रा-पेंटी के साथ गले में रॉडस डाल ली हैं। बिकिनी स्टाइल इस ड्रेस में ट्विस्ट तब आता है, जब उर्फी ने गले में रॉड डाल ली । उर्फी ने रॉड को भी व्हाइट कपड़े से कवर किया है। उर्फी ने नए लुक में मैचिंग व्हाइट हील्स पहनी हैं, साथ ही बालों को उन्होंने पोनी स्टाइल में बांधा है। उर्फी ने लाइट मेकअप के साथ ग्लौसी लिपस्टिक लगाई है।
View this post on Instagram