Urfi Javed Bald Look: गर्मी से परेशान उर्फी जावेद ने मुंडवाया सिर? यूजर्स हुए शॉक... बोले- 'टकली क्यों हो गई दीदी' | Urfi Javed Bald Look

Urfi Javed Bald Look: गर्मी से परेशान उर्फी जावेद ने मुंडवाया सिर? यूजर्स हुए शॉक… बोले- ‘टकली क्यों हो गई दीदी’

Urfi Javed Bald Look: गर्मी से परेशान उर्फी जावेद ने मुंडवाया सिर? यूजर्स हुए शौक... बोले- 'टकली क्यों हो गई दीदी'

Edited By :  
Modified Date: May 13, 2024 / 09:14 PM IST
,
Published Date: May 13, 2024 8:41 pm IST

Urfi Javed Bald Look: उर्फी जावेद अकसर अपने अतरंगी फैशन के लिए जानी जाती हैं। उर्फी आए दिन अलग-अलग चीजों से नई-नई तरह की ड्रेस पहनकर फैंस को चौंका देती है। वैसे उर्फी का नया लुक हर बार फैंस के लिए बहुत ही शॉकिंग होता है। लेकिन इस बार भी उर्फी जावेद कुछ ऐसा कर बैठी हैं, जिसके बाद हर कोई शॉक रह गया है।

Read more: Huge Hoarding Collapses: तेज हवाओं के चलते गिरा होर्डिंग, 54 लोग घायल, 100 से अधिक लोगों के फंसे होने की आशंका… 

बता दें कि आज सोमवार यानी 13 मई को उर्फी ने अपना बाल्ड लुक शेयर करके सनसनी मचा दी। एक्ट्रेस एक सेल्फी में सर मुंडवाये हुए नजर आ रही हैं। उर्फी ने ये सेल्फी अपनी कार में क्लिक की है जिसमें बो बिना बालों के गंजी दिख रही हैं।

दरअसल, उर्फी जावेद ने अपने इंस्टा हैंडल पर लेटेस्ट सेल्फी अपलोड की थी। वो पिंक टी-शर्ट पहने नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने सिर मुंडवाया हुआ है। बाल्ड लुक को फ्लॉन्ट करते हुए उर्फी ने इस सेल्फी के साथ कोई कैप्शन भी नहीं लिखा। उर्फी की ये फोटो जमकर वायरल हो रही है। फोटो सामने आते ही फैंस उर्फी से गंजे होने का कारण पूछने लगे।

Read more: हनुमत कृपा से इन 5 राशियों को होगा जबरदस्त धन लाभ, सुख भोग के साधनों में होगी वृद्धि… 

Urfi Javed Bald Look: एक यूजर ने लिखा कि बता दो ये फिल्टर प्लीज। एक अन्य ने कहा कि मुझे आशा है कि यह केवल एक फ़िल्टर है। एक यूजर ने लिखा कि फ़िल्टर है पीछे के बाल दिख रहे हैं। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि टकली क्यों हो गई दीदी।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Uorfi (@urf7i)

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो