Urfi Javed Bald Look: उर्फी जावेद अकसर अपने अतरंगी फैशन के लिए जानी जाती हैं। उर्फी आए दिन अलग-अलग चीजों से नई-नई तरह की ड्रेस पहनकर फैंस को चौंका देती है। वैसे उर्फी का नया लुक हर बार फैंस के लिए बहुत ही शॉकिंग होता है। लेकिन इस बार भी उर्फी जावेद कुछ ऐसा कर बैठी हैं, जिसके बाद हर कोई शॉक रह गया है।
बता दें कि आज सोमवार यानी 13 मई को उर्फी ने अपना बाल्ड लुक शेयर करके सनसनी मचा दी। एक्ट्रेस एक सेल्फी में सर मुंडवाये हुए नजर आ रही हैं। उर्फी ने ये सेल्फी अपनी कार में क्लिक की है जिसमें बो बिना बालों के गंजी दिख रही हैं।
दरअसल, उर्फी जावेद ने अपने इंस्टा हैंडल पर लेटेस्ट सेल्फी अपलोड की थी। वो पिंक टी-शर्ट पहने नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने सिर मुंडवाया हुआ है। बाल्ड लुक को फ्लॉन्ट करते हुए उर्फी ने इस सेल्फी के साथ कोई कैप्शन भी नहीं लिखा। उर्फी की ये फोटो जमकर वायरल हो रही है। फोटो सामने आते ही फैंस उर्फी से गंजे होने का कारण पूछने लगे।
Read more: हनुमत कृपा से इन 5 राशियों को होगा जबरदस्त धन लाभ, सुख भोग के साधनों में होगी वृद्धि…
Urfi Javed Bald Look: एक यूजर ने लिखा कि बता दो ये फिल्टर प्लीज। एक अन्य ने कहा कि मुझे आशा है कि यह केवल एक फ़िल्टर है। एक यूजर ने लिखा कि फ़िल्टर है पीछे के बाल दिख रहे हैं। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि टकली क्यों हो गई दीदी।
View this post on Instagram
Ibomma के बाद अब इस नई साईट ने मचाया बवाल!…
8 hours ago