Urfi Javed Instagram Photos उर्फी जावेद अपनी बोल्डनेस से तो वैसे ही धमाका मचा रखा है, लेकिन अब उनका साड़ी लुक भी फैंस को काफी पसंद आ रहा है, इस नए लुक में उर्फी ने सिंपल व्हाइट और पिंक साड़ी पहनी है, लेकिन ड्रेसअप में उन्होंने ब्लाउज को एक नया और ट्रेंडी लुक दिया हुआ था। (फोटो आभार : Instagram @urf7i)
Urfi Javed बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) फेम उर्फी जावेद (Urfi Javed) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है, वह आए दिन अपनी ग्लैमरस तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। (फोटो आभार : Instagram @urf7i)
Urfi Javed Bold Photos उर्फी की इन तस्वीरों पर फैंस कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं, कई फैंस ने फायर इमोजी पोस्ट की. वहीं एक फैन ने लिखा- बहुत खूबसूरत,कई फैन तो उर्फी को अपना क्रश बता रहे हैं। (फोटो आभार : Instagram @urf7i)
Urfi Javed Post जो पोस्ट होते ही वायरल हो जाती हैं. उर्फी अपने फैशन सेंस की वजह से इंटरनेट सेंसशन बन गई हैं. वह अपने स्टाइल से अच्छे-अच्छों को मात देती हैं। (फोटो आभार : Instagram @urf7i)
Urfi Javed Instagram उर्फी ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा- लुकिंग बैक एट या. इसके साथ ही एक इमोजी भी पोस्ट की, उर्फी की इन तस्वीरों को एक घंटे में ही हजारों लोग लाइक कर चुके हैं। (फोटो आभार : Instagram @urf7i)
Urfi Javed Photos उर्फी का हटके अंदाज ही उन्हें सुर्खियों का हिस्सा बनाकर रखता है, आज भी उन्होंने अपनी तस्वीरें शेयर की हैं जो पोस्ट होते ही वायरल हो गई हैं, ये तस्वीरें किसी कैफे की है जिसमें उर्फी पार्टी करती नजर आ रही हैं। (फोटो आभार : Instagram @urf7i)
Urfi Javed New Look: Urfi Javed arrived for dinner wearing such clothes, the eyes of the fans were left open after seeing the sight
urfi
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai : केस जीतने के लिए…
17 hours ago