Ullu App Web Series: Nehal Vadolia of Ullu App gave intimate scenes

Ullu App की इस एक्ट्रेस ने बोल्डनेस से मचाया तहलका, इंटीमेट सीन्स देकर उड़ा दिए सबके होश

Ullu App Web Series: Nehal Vadolia of Ullu App gave intimate scenes Ullu App की इस एक्ट्रेस ने बोल्डनेस से मचाया तहलका

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2022 / 01:35 PM IST
,
Published Date: December 4, 2022 1:35 pm IST

Ullu App Web Series: कॉमेडी, फैमिली ड्रामा, एक्शन से लेकर सस्पेंस, थ्रिलर और लव रोमांटिक तक, यहां ना तो जॉनर की कमी है और ना ही मनोरंजन की। इन सब के अलावा ओटीटी की दुनिया में बोल्ड कंटेंट भी खूब भर-भर कर परोसा जाता है। कुछ मेकर्स ओटीटी पर सेंसरशिप न होने का भरपूर उठा रहे हैं, यहां कई ऐसी सीरीज की भरमार है जिनमें हद से ज्यादा बोल्ड सीन परोसे गए हैं। इसी कड़ी में कई ऐसी एक्ट्रेसेस भी हैं जो इन सीरीज में एक से बढ़कर एक बोल्ड सीन देकर चर्चा में आ गई हैं।

Read more: प्रेमिका के साथ नैन-मटक्का करते पकड़ा गया प्रोड्यूसर, बदला लेने के लिए पत्नी को दी ऐसी खौफनाक सजा, जिसे सुनकर कांप उठेगी रूह 

नेहल उल्लू ऐप की जूली, रसीली पड़ोसन और गंदी बात 3 जैसी वेब सीरीज में काम कर चुकी हैं। इन वेब सीरीज में नेहल ने कई इंटीमेट सीन दिए और अपने अपने इन्हीं बोल्ड किरदारों के चलते वे आज ओटीटी की दुनिया जाना माना नाम बन चुकी हैं।

Nehal Vadolia

Nehal Vadolia

Ullu App Web Series: गंदी बात वेब सीरीज के सीजन 3 में नेहल वडोलिया ने तहलका मचा कर रख दिया था। उनके बोल्ड सीन्स के चर्चे सीरीज रिलीज होने के कई दिनों बाद तक चलते रहे। इन सब के अलावा एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। स्क्रीन के साथ-साथ नेहल असल जिंदगी में भी काफी बोल्ड हैं।

Read more: इस मॉडल के लिए उसकी खूबसूरती बनी मुसीबत, कहा- ‘हॉटनेस के चलते नहीं मिल रही जॉब’ 

उनकी ये तस्वीरें भी इस बात की गवाही देती हैं। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस कई बार बोल्डनेस की सीमा लांघती नजर आ जाती हैं। बेहद कम लोग जानते होंगे कि नेहल टीवी के सबसे पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में भी नजर आ चुकी हैं। एक्ट्रेस साल 2020 में शो का हिस्सा रहीं।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें