मुंबई: Actress Swara Bhaskar’s Bag कई अलग-अलग मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जानी जाने वाली एक्ट्रेस स्वरा भास्कर एक बार फिर ट्रोलर्स के टारगेट में आ गई है। इन दिनों स्वरा भास्कर लॉस एंजेलिस में हैं, जहां उनके साथ ऐसी घटना हो गई जिसे लेकर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। दरअसल टैक्सी में सफर करने के दौरान एक ऊबर कैब ड्राइवर स्वरा भास्कर का बैग लेकर फरार हो गया। इस बात की जानकारी स्वरा ने सोशल मीडिया पर दी, जिसके बाद उन्हें लगातार ट्रोल किया जा रहा है।
Actress Swara Bhaskar’s Bag स्वरा भास्कर ने इस पूरे मामले को लेकर ट्वीट में लिखा, ‘ऊबर, आपका एक ड्राइवर मेरे ग्रॉसरी का सामान अपनी कार में लेकर भाग गया। ऐसा लगता है कि आपके ऐप पर इसे रिपोर्ट करने का कोई तरीका नहीं है, यह कोई खोई हुई चीज नहीं है… उसने बस मेरा सामान चोरी किया है, क्या मुझे अपना सामान वापस मिल सकता है?’ स्वरा के इस ट्वीट पर ऊबर का जवाब भी आया है।
Read More: जल्द लागू होगा यूनिफॉर्म सिविल कोड, सीएम पद की शपथ लेते ही पुष्कर सिंह धामी ने किया ऐलान
बता दें कि स्वरा भास्कर का नाम उन चुनिंदा सितारों में शुमार है, जो अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोल होती हैं। हालांकि स्वरा कई बार इस बात को साफ कर चुकी हैं कि उन्हें ट्रोल्स से कोई फर्क नहीं पड़ता है। हालांकि कई बार वो ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब भी देती हैं। अपने इस ट्वीट पर भी स्वरा ट्रोल हो रही हैं। कई सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें अटेंशन सीकर बता रह हैं।
गौरतलब है कि स्वरा भास्कर कई बॉलीवुड फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुकी हैं। स्वरा की बेहतरीन फिल्मों में निल बटे सन्नाटा, अनारकली ऑफ आरा, प्रेम रतन धन पायो, वीरे दी वेडिंग, मछली जल की रानी है, तनु वेड्स मनु, रांझणा आदि शामिल हैं। वहीं कुछ वक्त पहले स्वरा भास्कर अपने वेब सीरीज रसभरी को लेकर काफी सुर्खियों में रही थीं।
😂@Uber_Support dont trust her she used to do such things like that to have grocery.https://t.co/b5HACfK897
— Bat-s-Man Academy (@imdpandya) March 24, 2022