नई दिल्ली। tv actress kanishka soni viral photo : टीवी एक्ट्रेस कनिष्का सोनी के बारे में आपको पता ही होगा। एक्ट्रेस ने सोशल बैरियर्स को तोड़ते हुए किसी पुरुष से नहीं बल्कि खुद से शादी कर सबको हैरत में डाल दिया था। इसे लेकर एक्ट्रेस काफी चर्चाओं में भी रही है। एक्ट्रेस ने मांग में सिंदूर, गले में मंगलसूत्र पहने फोटो भी सोशल मीडिया में वायरल हुई थी। इसके बाद अब एक और फोटो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें फैंस ये पूछ रहे हैं कि अब क्या कनिष्का सोनी प्रेग्नेंट (Actress Kanishka Soni what are is Pregnant) हो गई है।
यह भी पढ़ें: लगातार भूकंप के झटकों से थर्राई धरती, दिल्ली-NCR समेत कई इलाकों में महसूस हुए तेज झटके, यहां 6 की मौत
tv actress kanishka soni viral photo : आपको बता दें कि खुद से शादी करने वाली कनिष्का सोनी इस समय इंडिया में नहीं बल्कि न्यूयॉर्क में रहती है। वहां एक्ट्रेस बिनी किसी की रोक टोक के लाइफ को एंजॉय कर रही हैं। वह सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती है और अपनी लाइफ से जुड़ी हर बातें शेयर करती है। इस बीच एक लेटेस्ट फोटो शेयर करना उन्हें भारी पड़ गया। दरअसल कनिष्का ने न्यूयॉर्क सिटी के एक पार्क में चिल करते हुए फोटोज शेयर किए। वो टी-शर्ट और जींस में कनिष्का मस्त पोज दे रही हैं।
यह भी पढ़ें: मौसम ने बिगाड़ा हेमा मालिनी का काम, तेज बारिश ने किया परेशान…
लेकिन इस फोटो में यूजर्स की नजर कनिष्का की टमी फैट पर पड़ गई। जिसके बाद से फैंस लगातार टमी फैट को बेबी बंप समझ रहे हैं। लगातार आ रहे कमेंट के बाद एक्ट्रेस ने खुद इसकी सच्चाई बताई हैं। जिसमें एक्ट्रेस ने कहा कि सोशल मीडिया पर लोग उनके टमी फैट को बेबी बंप न समझें।
View this post on Instagram
tv actress kanishka soni viral photo उन्होंने पोस्ट कर बताया कि वे सेल्फ मैरिड हैं लेकिन सेल्फ प्रेग्नेंट नहीं। कनिष्का लिखती हैं- मैं सेल्फ प्रेग्नेंट नहीं हूं, जैसे मैं सेल्फ मैरिड हूं। ये बस लजीज पिज्जा, बर्गर का असर है। इन सभी चीजों को खाने से मेरा वजन बढ़ गया है। लेकिन मैं इसे पसंद कर रही हूं। कनिष्का की इन फोटोज से नजर आता है कि वे कितनी खुश हैं। न्यूयॉर्क में कनिष्का को काफी मजा आ रहा है। वे सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और फैंस से अक्सर चैट भी करती हैं।
यह भी पढ़ें: फिल्म जगत से आई एक और बुरी खबर, दिग्गज अभिनेता का निधन, ढेरी सारी ऑइकानिक फिल्मों में किया था काम
इन टीवी शो में किया काम
कनिष्का ने कई टीवी शोज में काम किया है। इनमें पवित्र रिश्ता, दिया और बाती हम, देवों के देव…महादेव, दो दिल एक जान जैसे शोज शामिल हैं। 2007 में उन्होंने सिंगिंग रियलिटी शो बाथरूम सिंगर से अपना करियर शुरू किया था। वे खतरों के खिलाड़ी 2 की गेस्ट कंटेस्टेंट रही थीं। कनिष्का ने साउथ मूवीज में भी काम किया है।