मुंबई। TV actress Daljeet Kaur’s marriage: टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर की शादी लगभग टूटने के कगार पर आ गई है। अब पति निखिल के स्टेटमेंट से तो यही लग रहा है कि दलजीत का रिश्ता खतरे में है। दरअसल, dalljiet kaur के पति निखिल ने अपने हालिया बयान में कहा कि दलजीत को अपने पास्ट को भूलकर मूव-ऑन कर जाना चाहिए।
निखिल ने बताया उनका छोटा-सा रिश्ता जनवरी के महीने में ही खत्म हो गया था, जब दलजीत अपने बेटे जेडन के साथ भारत वापस आई थीं। इसलिए ये मुमकिन ही नहीं कि निखिल ने उन्हें घर से बाहर निकाला हो क्योंकि पिछले 6 महीने से दोनों साथ रह ही नहीं रहे थे।
रही बात दलजीत की पर्सनल प्रॉपर्टी की तो, उसे सेफ स्टोरेज में रखवा दिया गया है, और इसकी जानकारी दलजीत को भी दे दी गई है। ताकि वो जब चाहें अपना सामान ले जाएं, या फिर किसी को भेजकर मंगवा लें। निखिल ने दलजीत को साथ ही अपनी आगे की जिंदगी में खुश रहने की दुआएं दी हैं।
दलजीत कौन निखिल की पर्सनल लाइफ और कोर्ट के पेपर्स को भी लीक कर रही हैं। निखिन ने ऐसा ना करते हुए इस बात पर एक्शन लेने की बात कही है। बता दें, दलजीत कौर और निखिल के सेपरेशन का मामला केन्या के कोर्ट जा पहुंचा है। एक्ट्रेस ने अपने दूसरे पति पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप लगाया है।हालांकि जहां दलजीत कौर अब भी अपना रिश्ता बचाने की कोशिश में हैं। वहीं पति निखिल ने साफ कह दिया है कि वो अपनी तरफ से इसे खत्म कर चुके हैं।
Bengali Bhabhi Hot Sexy Video : बंगाली भाभी ने शेयर…
12 hours agoHot Bhabhi Sexy Video : ब्लैक ब्रा में भाभी ने…
13 hours ago