Killer Soup Trailer released: इन दिनों फिल्मों से ज्यादा वेब सीरिज को ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इसी बीच मनोज बाजपेयी और कोंकणा सेनशर्मा की वेब सीरीज ‘किलर सूप’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। बता दें कि दोनों बेहद ही दमदार एक्टर है। वहीं, ये दोनों एक साथ पहली बार एक साथ काम कर रहे हैं। ‘किलर सूप’ (Killer Soup Trailer released) को ‘इश्किया’, ‘उड़ता पंजाब’ और ‘सोनचिड़िया’ जैसी फिल्में बना चुके अभिषेक चौबे डायरेक्ट कर रहे हैं। बता दें कि ये वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी है।
तीन अलग-अलग लुक में दिखे मनोज बाजपेयी
‘किलर सूप’ का ट्रेलर मिस्ट्री से भरा हुआ है। इसमें मनोज बाजपेयी को तीन अलग-अलग लुक में देखा जा सकता है। शो का एक किरदार ‘जुड़वा’ होने की बात भी कह रहा है। वहीं, कोंकणा एक शेफ के रोल में नजर आ रही हैं और मनोज की पत्नी बनी हैं। इस ट्रेलर के शुरुआत में ही आप देखेंगे की इस कपल के इरादे नेक नहीं हैं। इस सीरीज में मनोज खुद ही कत्ल के इल्जाम में फंसते हुए नजर आएंगे। वहीं, मनेज और कोंकणा अपनी पहचान बदलते नजर आए। एक सीन में 41 करोड़ रुपये की हेराफेरी का जिक्र भी है। ‘किलर सूप’ में सयाजी शिंदे एक गैंगस्टर की भूमिका निभाते दिख रहे हैं और कॉप के रोल में नासर नजर आ रहे हैं।
कब रीलीज होगा किलर सूप
इस सीरीज को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं, कि ये कितना सस्पेंस से भरा हुआ है। ट्रेलर में सस्पेंस और डार्क कॉमेडी को देखकर ही आपका दिमाग घुम गया होगा। सोचिंग जब ट्रेलर ही इतना दमदार है तो पूरी सीरीज कितनी दमदार होगी। ‘किलर सूप’ की एक झलक के बाद से ही फैंस एक्टर की वेब सीरीज को देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि नेटफ्लिक्स पर ये सीरीज 11 जनवरी को रिलीज होगी।
GHKKPM Written Update 7 Jan 2025: बदल जाएंगे गुम है…
11 hours ago