Killer Soup Trailer released

Killer Soup Trailer : डार्क कॉमेडी और सस्पेंस से भरी है मनोज बाजपेयी और कोंकणा की वेब सीरीज, यहां देखें ट्रेलर

Killer Soup Trailer : डार्क कॉमेडी और सस्पेंस से भरी है मनोज बाजपेयी और कोंकणा की वेब सीरीज, यहां देखें ट्रेलर Killer Soup Trailer released

Edited By :  
Modified Date: January 3, 2024 / 02:17 PM IST
,
Published Date: January 3, 2024 2:14 pm IST

Killer Soup Trailer released: इन दिनों फिल्मों से ज्यादा वेब सीरिज को ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इसी बीच मनोज बाजपेयी और कोंकणा सेनशर्मा की वेब सीरीज ‘किलर सूप’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। बता दें कि दोनों बेहद ही दमदार एक्टर है। वहीं, ये दोनों एक साथ पहली बार एक साथ काम कर रहे हैं। ‘किलर सूप’ (Killer Soup Trailer released) को ‘इश्किया’, ‘उड़ता पंजाब’ और ‘सोनचिड़िया’ जैसी फिल्में बना चुके अभिषेक चौबे डायरेक्ट कर रहे हैं। बता दें कि ये वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी है।

Read more: Ram Mandir Pran Pratishtha : राम मंदिर के गर्भगृह में रखे जाने वाली मूर्ति हुई फाइनल! केंद्रीय मंत्री ने दी अहम जानकारी 

तीन अलग-अलग लुक में दिखे मनोज बाजपेयी

‘किलर सूप’ का ट्रेलर मिस्ट्री से भरा हुआ है। इसमें मनोज बाजपेयी को तीन अलग-अलग लुक में देखा जा सकता है। शो का एक किरदार ‘जुड़वा’ होने की बात भी कह रहा है। वहीं, कोंकणा एक शेफ के रोल में नजर आ रही हैं और मनोज की पत्नी बनी हैं। इस ट्रेलर के शुरुआत में ही आप देखेंगे की इस कपल के इरादे नेक नहीं हैं। इस सीरीज में मनोज खुद ही कत्ल के इल्जाम में फंसते हुए नजर आएंगे। वहीं, मनेज और कोंकणा अपनी पहचान बदलते नजर आए। एक सीन में 41 करोड़ रुपये की हेराफेरी का जिक्र भी है। ‘किलर सूप’ में सयाजी शिंदे एक गैंगस्टर की भूमिका निभाते दिख रहे हैं और कॉप के रोल में नासर नजर आ रहे हैं।

Read more:  Gas Cylinder 500 Rs: छत्तीसगढ़ में आखिर किन परिवारों मिलेगा 500 रुपये में गैस सिलेंडर?.. क्या BPL परिवार भी आएगा दायरे में? पढ़े ये खबर

कब रीलीज होगा किलर सूप

इस सीरीज को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं, कि ये कितना सस्पेंस से भरा हुआ है। ट्रेलर में सस्पेंस और डार्क कॉमेडी को देखकर ही आपका दिमाग घुम गया होगा। सोचिंग जब ट्रेलर ही इतना दमदार है तो पूरी सीरीज कितनी दमदार होगी। ‘किलर सूप’ की एक झलक के बाद से ही फैंस एक्टर की वेब सीरीज को देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि नेटफ्लिक्स पर ये सीरीज 11 जनवरी को रिलीज होगी।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers