मुंबई : Bengal 1947 Trailer : भारत के विभाजन के समय बंगाल पर पड़े असर को दर्शाने वाली फिल्म ‘बंगाल 1947’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। यह फिल्म 29 मार्च को रिलीज होगी। यह फिल्म1947 में भारत के विभाजन, खासकर बंगाल पर उसके असर को दर्शाएगी।
Bengal 1947 Trailer : फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे विभाजन के उस वक्त प्यार का रिश्ता टूटने की कगार पर आ जाता है। फिल्म में देवोलीना भट्टाचार्जी, सोहला कपूर, ओमकार दास मानिकपुरी, आदित्य लखिया और अंकुर अरमाम मुख्य भूमिकाओं में हैं। अकाशदीप लामा द्वारा निर्देशित इस फिल्म के निर्माता सतीश पांडे, रिषभ पांडे और अकाशदीप लामा हैं। ये फिल्म कॉन्फेड प्रोडक्शन्स और थिंक टैंक ग्लोबल फिल्म्स के बैनर तले बनी है।
Pushpa 2 Box Office: थमने का नाम नहीं ले रहा…
5 hours ago