Trailer launch of 'The Broken News', this actress is returning to the screen

‘The Broken News’ का ट्रेलर हुआ लॉन्च, लंबे समय बाद स्क्रीन पर लौट रही ये अभिनेत्री

Trailer launch of 'The Broken News' : बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक सोनाली बेंद्रे एक बार फिर दर्शकों के बीच लौटने के लिए तैयार

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2022 / 04:05 PM IST
,
Published Date: December 4, 2022 4:05 pm IST

मुंबई। Trailer launch of ‘The Broken News’ : बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक सोनाली बेंद्रे एक बार फिर दर्शकों के बीच लौटने के लिए तैयार है। सोनाली लंबे समय बाद एक बार फिर स्क्रीन पर वापसी करने जा रही है। सोनाली इस बार बड़े पर्दे की जगह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू कर रही है। इस वेब सीरीज का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है। ट्रेलर काफी धमाकेदार लग रहा है और मीडिया की कार्यप्रणाली को दिखाता है। आइए जानते है उनकी इस वेब सीरीज के बारे में।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

यह भी पढ़े : बदला मौसम का मिजाज.. धूल भरी आंधी के साथ बारिश के आसार, IMD ने जारी किया अलर्ट

प्रतिद्वंदी न्यूज चैनलों के इर्द-गिर्द घूमती है ‘द ब्रोकन न्यूज’ की कहानी

Trailer launch of ‘The Broken News’ : सोनाली जिस वेब सीरीज से अपना डेब्यू कर रही है उसका नाम ‘द ब्रोकन न्यूज’ है। बीबीसी स्टूडियोज इंडिया द्वारा निर्मित और विनय वैकुल द्वारा निर्देशित ‘द ब्रोकन न्यूज’ ड्रामा सीरीज ‘प्रेस’ का ऑफिशियल रीमेक है। इस सीरीज की कहानी दो प्रतिद्वंदी न्यूज चैनलों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो पत्रकारिता की दुनिया के सच, झूठ और संघर्ष को सामने लाती है।

यह भी पढ़े : मध्यप्रदेश में मिले चिकन पॉक्स के तीन नए मरीज, एक्सपर्ट बोले- मंकी पॉक्स से मिलती-जुलती है ये बीमारी

Trailer launch of ‘The Broken News’ : एक चैनल है ‘आवाज भारती’, जो एक स्वतंत्र, नैतिक समाचार चैनल है और उसकी प्रधान संपादक अमीना कुरैशी (सोनाली बेंद्रे) हैं। वहीं, दूसरा चैनल ‘जोश 24/7’ है, जो सनसनीखेज व आक्रामक पत्रकारिता के लिए जाना जाता है। इस चैनल को प्रधान संपादक दीपांकर सान्याल (जयदीप अहलावत) हैं। यह कहानी इन न्यूज चैनल की विचारधारा और असंगत नैतिकता की है। इसमें दर्शकों को दैनिक समाचारों के पीछे की असली कहानी दिखाई जा रही है। यह पर्दे के पीछे की सच्चाई है, जहां सभी चैनलों में ब्रेकिंग न्यूज देने की होड़ लगी रहती है।

यह भी पढ़े : हेल्दी डाइट नहीं रोजाना 1 गिलास शराब पीता है ये शख्स, 113 की उम्र में भी है बिल्कुल फिट

सोनाली बेंद्रे ने सोशल मीडिया पर शेयर किया ट्रेलर

Trailer launch of ‘The Broken News’ : ट्रेलर में दिखाया गया है कि राधा भार्गव (श्रिया पिलगांवकर) एक पत्रकार हैं, जो आवाज भारती चैनल में काम करती हैं। राधा नैतिक पत्रकारिता में विश्वास रखती हैं और ऐसे में उनके मतभेद भी होते हैं। वो एक ऑपरेशन के चलते ‘जोश 24/7’ चैनल में चली जाती हैं। सोनाली बेंद्रे ने ट्रेलर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, ‘आज कि ब्रेकिंग ब्रोकन न्यूज में… ट्रेलर आ चुका है। जैसा कि मैं पहले भी कह चुकी हूं, मैं इसे आपको साथ शेयर करते हुए काफी एक्ससाइटेड हूं। अमीना और उसकी कहानी ने मुझे वापस सेट पर ला दिया, वो करने के लिए जिससे मुझे प्यार है।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sonali Bendre (@iamsonalibendre)

यह भी पढ़े :  100 साल पुरानी मस्जिदों को लेकर दायर हुई याचिका, मानी गई तो सब खोदी जाएंगी

ये कलाकार आएंगे नजर

Trailer launch of ‘The Broken News’ : इस सीरीज में सोनाली बेंद्रे, जयदीप अहलावत और श्रिया पिलगांवकर के अलावा इंद्रनील सेनगुप्ता, तारुक रैना, किरण कुमार, आकाश खुराना, फैसल राशिद और संजीता भट्टाचार्य भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। ‘द ब्रोकन न्यूज’ 10 जून से जी5 पर हिंदी, तमिल, तेलुगू और कन्नड़ में स्ट्रीम करेगी।

 
Flowers