Touched Urvashi Rautela in the wrong place.. Actress's mercury had gone up.. Video Viral

उर्वशी रौतेला को गलत जगह कर दिया टच.. एक्ट्रेस का चढ़ गया था पारा.. वीडियो वायरल

Touched Urvashi Rautela in the wrong place.. Actress's mercury had gone up.. Video Viral

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2022 / 03:18 AM IST
,
Published Date: December 4, 2022 3:18 am IST

Urvashi Rautela viral Video : नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अपने साथ कॉन्ट्रोवर्सी भी लेकर चलती हैं। एक्ट्रेस का नाम एक बार जाह्नवी कपूर के पिता और जाने-माने फिल्ममेकर बोनी कपूर के साथ जुड़ा था और वो भी सिर्फ एक वीडियो वायरल होने के बाद। इस वीडियो के सामने आते ही एक्ट्रेस काफी सकपका भी गई थीं।

*IBC24 के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने 🤝🏻 के लिए Click करें*

पढ़ें- CDS बिपिन रावत ने पूरा जीवन देश को समर्पित किया, उनका निधन अपूरणीय क्षति- कमलनाथ

बोनी कपूर और उर्वशी रौतेला साल 2019 में जयंतीलाल गाढ़ा के बेटे के रिसेप्शन में पहुंचे थे। इस दौरान जब दोनों की मुलाकात हुई तो दोनों एक-दूसरे के काफी करीब नजर आए और फिर फोटो खिंचवाते वक्त बोनी कपूर का हाथ उर्वशी रौतेला की ऐसी जगह पर चला गया कि वो वीडियो रास नहीं आया। फैंस को बोनी कपूर की ऐसी हरकत शायद रास नहीं आई और यही वजह रही कि उन्हें खूब ट्रोल भी किया गया था।

पढ़ें- संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने भी CDS बिपिन रावत के निधन पर शोक व्यक्त किया

फैंस को बोनी कपूर की ऐसी हरकत शायद रास नहीं आई और यही वजह रही कि उन्हें खूब ट्रोल भी किया गया था। इस वीडियो के वायरल होने के बाद एक्ट्रेस ने सफाई भी दी थी। बॉलीवुड हंगामा वेबसाइट से बात करते हुए उर्वशी ने कहा कि ‘पूरे मामले का बतंगड़ बना दिया गया। रातों रात यह वीडियो वायरल हो गया था लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं था। मैं सुपरस्टार अजित के साथ एक फिल्म में काम करने वाली थी। वह एक तमिल फिल्म थी लेकिन मैं डेट्स की वजह से फिल्म नहीं कर पाई।’

पढ़ें- सरकारी आवास का नहीं चुकाया बकाया.. 442 पूर्व सांसदों के जिलाधिकारियों को ‘रिकवरी’ प्रमाणपत्र जारी

उर्वशी ने आगे बताया कि ‘मैं उन्हें पहले से जानती थी। मैं उनके साथ काम नहीं कर पाई इसका मतलब ये नहीं है कि मेरा उनके साथ रिश्ता नहीं है। ये एक शानदार जेस्चर था। मैंने पार्टी में एंट्री की थी। बोनी कपूर वहां पहले से ही थे। जिन लोगों की शादी होने वाली थी वो भी वहां मौजूद थे। हम तस्वीरें खिंचवा रहे थे।’ उर्वशी ने कहा कि ‘मुझे फोटोग्राफी के एंगल के बारे में नहीं मालूम है जिस तरह से फोटो ली गई है। यह अजीब था इसलिए ये बड़ी बात बन गई थी। मेरा फोन 7 दिनों तक नॉनस्टॉप बजता रहा। इस बारे में बोनी जी से बात हुई थी। मुझे पता है कि ये उनके लिए भी अजीब था।’

पढ़ें- ओमिक्रॉन के 131 नए मामले, नए वैरिएंट को लेकर ब्रिटेन में सख्ती.. वर्क फ्रॉम होम पर जोर