Rs 99 tickets in theaters today: अगर आप भी है फिल्म देखने के शौकीन तो ये खबर आपके लिए है। क्योंकि आज यानि शुक्रवार को दर्शकों को मिलेगा एक खास अवसर अपनी पंसदीदा फिल्म देखने का वो भी सिर्फ 99 रु.में । बता दें कि मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (MAI) के मुताबिक, नेशनल सिनेमा डे के मौके पर देशभर के 4000 थिएटर्स में सिर्फ 99 रुपए की टिकट खरीदकर फिल्म देखने का ऑफर है। दरअसल, हर साल 13 अक्टूबर को राष्ट्रीय सिनेमा दिवस मनाया जाता है। इस बार ये दिवस शुक्रवार यानि की आज मनाया जा रहा है। इस मौके पर आप चंद पैसो में अपने परिवार और दोस्तो के साथ सिनेमाघरों में अपनी पसंदीदी फिल्म देख पाएंगे। आपको बता दें कि सिनेमा घरों में कुछ फिल्में पहले से ही चल रही हैं और कुछ फिल्में इस शुक्रवार को सिनेमा दस्तक दे रही हैं। इस लिस्ट में कई सारे नाम शामिल है। आइये देखते है।
‘फुकरे 3’ की कहानी वहीं से शुरू होती है जहां पर पिछली फिल्म’फुकरे रिटर्न्स’की कहानी खत्म हुई थी।,मृगदीप सिंह लांबा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी,ऋचा चड्ढा,पुलकित सम्राट,वरुण शर्मा और मनजोत सिंह है।जो एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन कर रहे है।
विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी फिल्म द वैक्सीन वॉर कोविड -19 के खिलाफ लड़ाई और वैश्विक संकट से उभरने की ,रहाना पर आधारित है। कहानी की शुरुआत 2020 के जनवरी से होती है। जब चीन के वुहान से आए वायरस की खबर से आईसीएमआर अलर्ट हो जाती है और एक साइंटिस्ट की टीम मिलकर अपने देश में वैक्सीन तैयार करती है। इस फिल्म में अनुपम खेर, नाना पाटेकर और पल्लवी जोशी की मुख्य भूमिकाएं हैं।
दोनो
राजश्री प्रोडक्शन्स में बनी फिल्म ‘दोनो’जमाने की प्रेम कहानी पर आधारित है। जोकि अवनीश बड़जात्या के निर्देशन में बनी है। इस फिल्म राजवीर देओल और बीते जमाने की अभिनेत्री पूनम ढिल्लो की बेटी पलोमा ढिल्लो के अलावा फिल्म में कनिका कपूर, रोहन खुराना, पूजन छाबरा, आदित्य नंदा और मानिक पपनेजा की मुख्य भूमिकाएं हैं।
अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म ‘मिशन रानीगंज- द ग्रेट भारत रेस्क्यू’ की कहानी स्वर्गीय जसवंत सिंह गिल पर आधारित है, जिन्होंने भारत के कोयला खदान में फंसे लोगो की जान बचाई थी। टीनू सुरेश देसाई के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा परिणीति चोपड़ा, मुकेश एस भट्ट, कुमुद मिश्रा, पवन मल्होत्रा, रवि किशन आदि की मुख्य भूमिकाएं हैं।
‘थैंक यू फॉर कमिंग’की कहानी एक ऐसी तीस साल की महिला की है,जो यौन सुख पाने की कोशिश करती है, लेकिन उसको संतुष्टि नहीं मिलती है। इस फिल्म में भूमि पेडनेकर,डॉली सिंह,कुशा कपिला,शिबानी बेदी,प्रधुम्न सिंह मॉल,नताशा रस्तोगी, गौतमिक,सुशांत दिवगिकर,सलोनी दैनी,डॉली अहलूवालिया,करण कुंद्रा की मुख्य भूमिकाएं हैं।
फिल्म ‘800’ क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन के जीवन आधरित फिल्म है। इस फिल्म में मुथैया मुरलीधरन के संघर्ष और दर्द भरी कहानी को दिखाया गया है। एमएस श्रीपति के निर्देशन में बनी इस फिल्म में मधुर मित्तल के अलावा महिमा नांबियार,नासर,वेला रमामूर्ति,नरीन,योग जपी की मुख्य भूमिकाएं हैं।
निर्देशक डेविड गॉर्डन ग्रीन की फिल्म ‘द एक्सोरसिस्ट: बिलीवर’ हॉरर फिल्म है .फिल्म की कहानी एंजेला और उसकी दोस्त कैथरीन के इर्द -गिर्द घूमती है जिसके अंदर शैतानी कब्जे के लक्षण दिखाई देते हैं। यह फिल्म ‘द एक्सोरसिस्ट’ फ्रेंचाइजी की छठी सीरीज है। इस फिल्म में एलेन बर्स्टिन के अलावा लेस्ली ओडोम जूनियर , एन डाउड , जेनिफर नेटल्स , नॉर्बर्ट लियो बुट्ज़ , लिड्या ज्वेट और ओलिविया मार्कम की मुख्य भूमिकाएं हैं।
निर्देशक क्रेग गिलेस्पी के फिल्म ‘डंब मनी’ की कहानी कीथ गिल नाम के एक सामान्य व्यक्ति के इर्द गिर्द घूमती है, जो अपनी पूरी जिंदगी की बचत कंपनी में निवेश करता है।
निर्देशन कैल ब्रंकर की फिल्म ‘ पॉ पेट्रोल: द माइटी मूवी’ कनाडाई कंप्यूटर-एनिमेटेड सुपरहीरो कॉमेडी फिल्म है जो टेलीविजन श्रृंखला पॉ पेट्रोल पर आधारित है। फिल्म की कहानी एडवेंचर सिटी पर उल्का पिंड के गिरने के बाद के बाद पॉ पेट्रोल के पिल्लों को मिले चमत्कारी शक्तियों पर आधरित है।
Desi Indian Girl Sexy Video : Desi Girl ने पार…
4 hours agoKal Ho Naa Ho Re-Release: फिर से बड़े पर्दें पर…
8 hours agoKal Ho Naa Ho Re Release: 21 साल बाद फिर…
12 hours ago