TMKOC Palak Sindhwani Quit Show Accuses Makers Of Mentally Torture

TMKOC: तारक मेहता…की ‘सोनू’ ने मारी शो को लात, जाते-जाते मेकर्स की खोल दी पोल, मानसिक प्रताड़ना के लगाए आरोप

TMKOC Palak Sindhwani Quit Show : एक्ट्रेस द्वारा जारी किये गए बयान में कहा गया कि मेकर्स ने जानबूझकर गलत कहानी मीडिया के सामने पेश की। पलक सिंधवानी का दावा है कि मेकर्स ने उनकी मेहनत की कमाई तक नहीं दी है, जो कि 21 लाख रुपये से अधिक है।

Edited By :  
Modified Date: September 27, 2024 / 09:29 PM IST
,
Published Date: September 27, 2024 9:29 pm IST

TMKOC Palak Sindhwani Quit Show : टीवी के चर्चित और मजेदार शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ने दशकों से दर्शकों का जमकर मनोरंजन किया है, लेकिन हाल ही में शो को ‘सोनू’ का किरदार अदा करने वाली पलक सिंधवानी ने अलविदा कह दिया।

टेलीविजन के बेहतरीन सीरियल्स में से एक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ने बीते कई सालों से छोटे पर्दे पर बेहतर टीआरपी का लेकर काबिज है। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ लोगों के लिए मनोरंजन का जरिया बना हुआ है, लेकिन हाल ही में शो के किरदारों को लेकर चौकाने वाली खबर आयी है।

read more:  छत्तीसगढ़ में13 साल की नाबालिग ने दिया बच्ची को जन्म, गांव का 60 वर्षीय कोटवार लंबे समय से कर रहा था यौन शोषण!  

मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया

दरअसल, ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में सोनू का किरदार निभाने वाली पलक सिंधवानी ने सीरियल को बाय बाय कह दिया है। बड़ी बात यह है कि उन्होंने जाते-जाते मेकर्स की पोल खोल दी है। साथ ही उनपर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप भी लगाया है। पलक सिंधवानी (Palak Sindhwani) के अनुसार, मेकर्स के लगातार परेशान करने के कारण उन्हें पैनिक अटैक तक आया गया था।

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) फेम पलक सिंधवानी ने भी शो छोड़ने की खबर की पुष्टि की है। 30 सितंबर सेट पर उनका आखिरी दिन है। पलक सिंधवानी और उनकी टीम ने एक लंबा-चौड़ा बयान जारी किया है, जिसमें उन्होंने साफ तौर पर जाहिर किया कि वह शो छोड़ रही हैं।

सेट पर पैनिक अटैक भी आए

पलक सिंधवानी (Palak Sindhwani) ने मेकर्स पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप भी लगाया। उनका दावा है कि उन्हें सेट पर पैनिक अटैक भी आए थे, जिसकी वजह से उन्हें डॉक्टर के पास जाना पड़ा। ऐसे में उन्हें घर में रहकर आराम करने की सलाह दी गई है।

पलक सिंधवानी (Palak Sindhwani) ने बयान में बताया कि उन्होंने 2019 में बतौर सोनू ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में शो में एंट्री की थी। उन्होंने जो एग्रीमेंट साइन किया, मेकर्स ने उसे उन्हें पढ़ने का मौका तक नहीं दिया। यहां तक कि पलक सिंधवानी ने कई बार एग्रीमेंट की कॉपी भी मांगी, लेकिन प्रोडक्शन हाउस का कहना था कि वह किसी को भी इसकी कॉपी नहीं देते हैं।

इसके साथ ही ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के साथ हुए उनके एग्रीमेंट में कहीं भी मना नहीं किया गया था कि पलक सिंधानी थर्ड पार्टी प्रोजेक्ट्स का हिस्सा नहीं रह सकती हैं। पलक सिंधवानी (Palak Sindhwani) ने अपने बयान में यह भी साफ तौर पर इशारा किया कि सेट पर प्रोडक्शन हाउस द्वारा उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं हो रहा है। मेकर्स के लगातार शोषण के कारण उन्हें मानसिक प्रताड़ना का सामना करना पड़ रहा है।

read more: CG police ASI bharti 2024: छत्तीसगढ़ में सहायक उपनिरीक्षक के 263 पदों पर होगी भर्ती, मुख्यमंत्री साय के निर्देश पर वित्त विभाग ने दी मंजूरी 

मेकर्स संग मीटिंग में TMKOC छोड़ने की इच्छा जाहिर की

बता दें कि पलक सिंधवानी ने 8 अगस्त को ही मेकर्स संग मीटिंग में TMKOC छोड़ने की इच्छा जाहिर की। वहीं 7 सितंबर को हुई मीटिंग में भी उन्होंने मेकर्स संग मुलाकात कर फॉर्मैलिटी निभाने का फैसला किया था। लेकिन मेकर्स ने पलक को ब्लैकमेल किया, साथ ही उन्हें धमकियां भी दीं।

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के सेट पर 14 सितंबर को पलक सिंधवानी को पैनिक अटैक आया था। इस बारे में पता चलने के बाद भी मेकर्स ने उनकी ओर कोई ध्यान नहीं दिया।

मीटिंग में प्रोडक्शन हाउस ने दी धमकी

खबर है कि 18 सितंबर को मीटिंग में प्रोडक्शन हाउस ने उसे धमकी दी कि वह उसका सोशल मीडिया एकाउंट खत्म कर देंगे। साथ ही उसका करियर भी बर्बाद कर देंगे। पलक की स्थिति बिगड़ने के बाद भी मेकर्स ने उसे छुट्टी नहीं दी।

एक्ट्रेस द्वारा जारी किये गए बयान में कहा गया कि मेकर्स ने जानबूझकर गलत कहानी मीडिया के सामने पेश की। पलक सिंधवानी का दावा है कि मेकर्स ने उनकी मेहनत की कमाई तक नहीं दी है, जो कि 21 लाख रुपये से अधिक है।

read more:  त्रिनिदाद, टोबैगो में यूपीआई जैसा तत्काल भुगतान मंच विकसित करेगा एनपीसीआई इंटरनेशनल

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो