TMKOC fame Atmaram Bhide dies? Video goes Viral; Fact Check

तारक मेहता शो के आत्माराम तुकाराम भिड़े के निधन की उड़ी अफवाह, एक्टर को आना पड़ा लाइव, बताई सच्चाई

तारक मेहता शो के आत्माराम तुकाराम भिड़े के निधन की उड़ी अफवाह : TMKOC fame Atmaram Bhide dies? Video goes Viral; Fact Check

Edited By :  
Modified Date: December 3, 2022 / 09:45 PM IST
,
Published Date: December 3, 2022 9:45 pm IST

नई दिल्लीः TMKOC fame Atmaram Bhide dies टीवी के पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में आत्माराम तुकाराम भिड़े का किरदार निभाने वाले ऐक्टर मंदार चंदवादकर की मौत खबर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। अब उनको अपने जिंदा होने की खबर देने के लिए इंस्टाग्राम पर लाइव आना पड़ा। उन्होंने अपने फैन्स को बताया है कि उनकी सेहत एकदम सही और आगे लोगों को एंटरटेन करते रहेंगे। उनकी मौत की खबर झूठी और अफवाह है

Read more :  777 Charlie Trailer out : इमोशनल कर देगी रक्षित शेट्टी की एक्टिंग, फैंस बोलें ट्रेलर ऐसा तो फिल्म… 

TMKOC fame Atmaram Bhide dies मंदार ने लाइव वीडियो में आकर कहा, “नमस्ते, आप सभी कैसे हैं? उम्मीद करता हूं कि काम सभी का सही चल रहा है। मैं भी काम कर रहा हूं। मुझे कुछ समय पहले एक शख्स ने न्यूज फॉर्वर्ड की, ऐसे में मैंने सोचा कि लाइव आकर सभी की गलतफहमी दूर कर दूं, क्योंकि मेरे फैन्स चिंतित हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर अफवाहें, आग से भी ज्यादा तेजी से फैलती हैं। मैं बस यही कन्फर्म करना चाहता हूं कि मैं शूटिंग कर रहा हूं और एन्जॉय कर रहा हूं।” मंदार ने आगे कहा कि जो भी यह खबरें फैला रहा है, मैं उससे गुजारिश करता हूं कि वह यह सब करना बंद कर दे। भगवान उसे ‘सद्बुद्धि’ दें। तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सभी आर्टिस्ट्स हेल्दी और खुश हैं। सभी भविष्य में और भी अच्छा काम करने की कामना करते हैं और लोगों को इसी तरह एंटरटेन करने की भी उम्मीद रखते हैं।

Read more :  NEET UG Application Date: नीट-यूजी में आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ी, देखें नई डेट 

बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है कि किसी कलाकार की झूठी मौत की अफवाह उड़ाई गई हो। इससे पहले दिव्यांका त्रिपाठी, मुकेश खन्ना, श्वेता तिवारी, शिवाजी साटम जैसे अन्य कलाकार भी मौत के झांसे का शिकार हो चुके हैं। फैंस इन अफवाहों पर इतना विश्वास कर लेते हैं कि इन झूठी रिपोर्टिंग पर सफाई देने के लिए सेलेब्रिटियों को इंटरव्यू देने पड़े और सोशल मीडिया पर पोस्ट करने पड़े।