शिल्पी राज-अरविंद अकेला के इस वीडियो सॉन्ग ने बनाया नया रिकॉर्ड, 120 मिलियन से अधिक लोगों ने देखा |

शिल्पी राज-अरविंद अकेला के इस वीडियो सॉन्ग ने बनाया नया रिकॉर्ड, 120 मिलियन से अधिक लोगों ने देखा

अरविंद अकेला कल्लू और शिल्पी राज का गाना नाच रे पतरकी ने नया रिकॉर्ड बनाया है, इस गाने को 120 मिलियन यानी 12 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं, वीडियो में कल्लू का रॉकिंग लुक और नेहा सिंह के डांस मूव्स लोगों को इंप्रेस कर रहे हैं। This video song of Shilpi Raj-Arvind Akela created a new record, more than 120 million people watched

Edited By :  
Modified Date: December 3, 2022 / 05:59 PM IST
,
Published Date: December 3, 2022 5:59 pm IST

Naach Re Patarki Video Song : भोजपुरी एक्टर और सिंगर (Bhojpuri Singer) अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) आज सिनेमा जगत के फेमस सितारे हैं, वो छोटी उम्र में ही अपनी गायिकी के चलते सभी के चहेते रहे हैं। ऐसे में अब उन्होंने अपने नए वीडियो सॉन्ग (Video Song) से धमाल ही मचा दिया है, उनका भोजपुरी गाना (Bhojpuri gana) ‘नाच रे पतरकी 2.0’ (Naach Re Patarki) 4 माह बाद भी खूब सुना जा रहा है जिस पर बंपर यूजर्स आ रहे हैं।।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

ये भी पढ़ें: कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा का क्यों हुआ ब्रेकअप? रिश्तों को लेकर आया ये अपडेट..जानिए

ये गाना रिलीज होते ही इंटरनेट पर छा गया था और इसे दर्शकों की ओर से भी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है, अब तक इस गाने को 12 करो़ड़ यानी 120 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं। भोजपुरी सॉन्ग ‘नाच रे पतरकी’ (Bhojpuri gana Naach Re Patarki) के वीडियो को सारेगामा हम भोजपुरी के यूट्यूब चैनल से 26 नवंबर 2021 को जारी किया गया था, इस गाने कल्लू एकदम हिपहॉप स्टाइल और देसी स्टाइल के कॉम्बिनेशन में नजर आ रहे हैं। गले में गमछा और हारमोनियम लटकाए कल्लू ने काला चश्मा और रेड कलर का प्रिंटेड ब्लेजर पहना हुआ है, गाने में अपने हर म्यूजिक वीडियो से हटकर दिख रहे है।

ये भी पढ़ें: बड़ी खबर: दूसरी पत्नी से तलाक लेने जा रहा ये सुपरस्टार, कोर्ट में दी अर्जी, पत्नी ने लगाया प्रताड़‍ित करने का आरोप

इस गाने को आइटम नंबर के तर्ज पर फिल्माया गया है जिसमें एक्ट्रेस नेहा सिंह के मूव्स और कल्लू का रॉकिंग लुक फैंस को इंप्रेस कर रहा है, दोनों स्टार कमाल के एक्सप्रेशन दे रहे हैं। कल्लू ने इस गाने को शिल्पी राज के साथ मिलकर गाया है और ‘नाच रे पतरकी’ धमाल मचा रहा है। अरविंद अकेला कल्लू के इस गाने ‘नाच रे पतरकी’ के लिरिक्स आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं, म्यूजिक प्रियांशू सिंह ने दिया है, इस गाने के वीडियो डायरेक्टर गोल्डी बॉबी हैं., यह वीडियो यूट्यूब पर जमकर सर्च किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: हनीमून के बीच हुआ कुछ ऐसा, पत्नी बोली-‘शादी करके फंस गई यार..अच्छी खासी थी कंवारी’

नाच रे पतरकी 2.0 भी रिलीज

जानकारी के लिए आपको बता दें कि इसका एक सीक्वेस सॉन्ग नाच रे पतरकी 2.0 भी रिलीज किया चुका है जिसमें अरविंद अकेला कल्लू भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा सिंह के साथ दिखे हैं, इस गाने को भी इंटरनेट पर लोग इस गाने के वीडियो को जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है।

 
Flowers