This South Indian film will break the record of Bahubali 2

बाहुबली 2 का रिकॉर्ड तोड़ेगी ये साउथ इंडियन फिल्म, एक साथ साउथ और हिंदी फिल्मों के बडे़ सुपरस्टार करेंगे काम…

बाहुबली 2 का रिकॉर्ड तोड़ेगी ये साउथ इंडियन फिल्म : This South Indian film will break the record of Bahubali 2, big superstars of South and

Edited By :  
Modified Date: May 23, 2023 / 07:58 PM IST
,
Published Date: May 23, 2023 7:58 pm IST

मुंबई । थलापति विजय इन दिनों अपनी फिल्म लियो की शूटिंग में बिजी है। इस फिल्म को लोकेश कनगराज डायरेक्ट कर रहे है। इस फिल्म में संजय दत्त और अर्जुन सरजा जैसे एक्शन किंग दिखाई देने वाले है। लियो लोकी यूनिवर्स की फिल्म होने वाली है। जिसका सीधा कनेक्शन कमल हासन की विक्रम और कार्थी शिवकुमार की कैदी फिल्म से होने वाली है। इस फिल्म में एक दशक के लंबे गैप के बाद तृषा कृष्णन और थलापति विजय की जोड़ी दिखने वाली है।

यह भी पढ़े :  इन 5 रााशियों पर बरसेगी गणेश जी की कृपा, रवि योग में हो जाएंगे मालामाल

फिल्म को दशहरा 2023 के मौके पर रिलीज किया जाएगा। फिल्म कमल हासन और चियान विक्रम का धमाकेदार कैमियो होने वाला है। इस फिल्म को तमिल के 0साथ तेलुगु और हिंदी में डब करके रिलीज किया जाएगा। फिल्म का बज साउथ के साथ साथ नॉर्थ में भी काफी ज्यादा है। इस फिल्म को ग्रैंड लेवल पर रिलीज किया जाएगा।

यह भी पढ़े :  बड़ी खबर : सड़क हादसे में दो लोगों की मौत, चार घायल… 

 
Flowers