This South Indian film is creating mutiny at the box office

बॉक्स ऑफिस में गदर मचा रही है ये साउथ इंडियन फिल्म, फैंस बोले – ये है केरल की रियल स्टोरी…

बॉक्स ऑफिस में गदर मचा रही है ये साउथ इंडियन फिल्म : This South Indian film is creating mutiny at the box office

Edited By :  
Modified Date: May 25, 2023 / 04:35 PM IST
,
Published Date: May 25, 2023 4:35 pm IST

मुंबई । सिनेमाघरों में मलयाली फिल्म 2018 गदर मचा रही है। फिल्म ने अब तक 143 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। मलयाली भाषा में बनी यह फिल्म पब्लिक डिमांड पर तमिल के साथ साथ हिंदी और तेलुगु भाषा में रिलीज हो रही है। इस फिल्म में टोविनो थॉमस, कुंचाको बोबन, आसिफ अली, विनीत श्रीनिवासन, अपर्णा बालमुरली जैसे स्टार्स ने प्रमुख भूमिका निभाई है। फिल्म  की कहानी  साल 2018 में आई केरल बाढ़ पर आधारित है। फिल्म में बाढ़ जैसी मुसीबत से जीतने वाली इंसानियत की कहानी को शानदार तरीके से दिखाया गया है। आपको बता दें 2018 में आई केरल बाढ़ ने राज्य को बुरी तरह से तबाह कर दिया था।

यह भी पढ़े :  कॉलेज परिसर में शहीद वीर गुंडाधुर की मूर्ति, सीएम भूपेश ने किया अनावरण

2018 मूवी को 14 करोड़ के बजट के साथ बनाया गया है। इस फिल्म ने अब तक केरल और ओवरसीज को मिलाकर 143 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। टोविनो थॉमस की इस फिल्म ने इतिहास रच दिया है और मलयाली सिनेमा के इतिहास की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।

यह भी पढ़े :  Mangarh Dham News: कृपालु धाम मनगढ़ के नाम से जाना जाएगा मनगढ़ धाम, उत्तर प्रदेश शासन ने जारी किया आदेश

‘2018’ ने इंडिया में जहां 76 करोड़ रुपये से ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन किया है, वहीं विदेशों में इसकी कमाई इंडियन कलेक्शन से बहुत पीछे नहीं है। रिपोर्ट्स बताती हैं कि 18 दिन बाद ‘2018’ का ओवरसीज कलेक्शन 64 करोड़ रुपये से ज्यादा है। खाड़ी देशों (सऊदी अरब, कुवैत, दुबई वगैरह) से ही फिल्म ने 42 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन किया है, जो मलयालम सिनेमा के लिए एक ऑल टाइम रिकॉर्ड है।

यह भी पढ़े : पानी में पेशाब मिलाकर लगा रही थी पोंछा, CCTV में कैद हुई मेड की गंदी करतूत