This Pakistani show stole the concept of 'The Kapil Sharma Show'

इस पाकिस्तानी शो ने चुराया ‘द कपिल शर्मा शो’ का कॉन्सेप्ट, बात बढ़ने पर शो के कॉमेडियन ने कपिल को घेरा

The Kapil Sharma Show: This Pakistani show stole the concept of 'The Kapil Sharma Show,' बात बढ़ने पर शो के कॉमेडियन ने कपिल को घेरा

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2022 / 03:10 PM IST
,
Published Date: December 4, 2022 3:10 pm IST

नई दिल्ली। The Kapil Sharma Show: पाकिस्तान के फेमस स्टैंडअप कॉमेडियन ताबिश हाशमी के आने वाले कॉमेडी शो ‘हंसना मना है’ पर एक नया विवाद सामने आया है। यह शो टीआरपी में शानदार बाजी मार रहा है। बता दें कि ये शो लोगो को एंटरटेन करने मे कामयाब रहा है। इन सबके बीच ऐसा सुनने में आ रहा है कि ताबिश ने इंडिया के लोगो को हसाने वाले कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ के आइडिया को चुराया है। बता दें कि ये आरोप सोशल मीडिया के यूजर्स द्वारा लगाया गया है।

Read More: महाभारत प्रोजेक्ट को लेकर राजामौली का बयान,तैयारी की तेज,दिन-रात लगे प्रोजेक्ट को पूरा करने में 

ताबिश हाशमी ने हाल ही में एक इंटरव्यू मे कहा कि लोगों के लिए ये कहना आसान है कि ‘हंसना मना है’ कपिल शर्मा शो की तरह है, क्योंकि दोनों शोज जिस शहर पर आधारित होते है वो एक जैसी दिखाई देती हैं। ताबिश कहते हैं कि कपिल शर्मा शो का सेट दिल्ली जैसा दिखता है। तो वहीं हमारा सेट लाहौर को दिखाता है। दिल्ली लाहौर जैसी दिखती है और लाहौर दिल्ली जैसी। ताबिश कहते है कि ये उमर शरीफ और अमानुल्लाह की अवधारणा है और हमारे शो के सेट और शो की अवधारणा भी पाकिस्तानी है।

ताबिश ने ये भी कहा कि किसी ने कपिल के शो पर तो सवाल खड़े नहीं किए कि उन्होंने पाकिस्तान का आइडिया चुराया। दोनों शोज की तुलना पर ताबिश ने कहा कि कपिल का शो हफ्ते में एक बार ऑनएयर होता है। तो वहीं मेरा शो एक हफ्ते में 3 बार टेलीकास्ट होता है। 2007 में एक शो आता था चौराहा। इस शो का जैसा प्रारुप था ठीक उसी तरह से कपिल शर्मा ने अपने शो का फॉर्मेट बनाया। हालांकि कपिल का शो 2011 में आया लेकिन किसी ने नहीं कहा कि कपिल ने चौराहा शो की नकल की है। क्योंकि भारत ने इस पर मिलियंस में पैसे खर्च किए हैं और इस शो को ऐसे दिखाया जाता है जैसे कि ये उनका ऑरिजिनल आइडिया है।

Read More: आलिया की फिल्म ‘डार्लिंग’ का टीजर हुआ जारी, OTT पर इस दिन होगा रिलीज

इस मामले को तूल पकड़ते देख कॉमेडियन ने अपने रिएक्शन में कपिल शर्मा के शो को ही लपेटे में ले लिया है। ताबिश हाशमी का कहना है कि उसने नहीं नहीं बल्कि कपिल शर्मा ने उनके कॉन्सेप्ट को चुराया है। यदि आप ताबिश के शो को देखेंगे तो सेटअप और फॉर्मेट हूबहू कपिल शर्मा के शो जैसा पाएंगे। ताबिश हाशमी के अनुसार, उनका शो ‘हंसना मना है’ उनकी असल जिंदगी पर आधारित है। इस शो में कराची का एक व्यक्ति कनाडा जाता है जिसके बाद वो अब पाकिस्तान लौटा आया है और लाहौर में बस गया है। अगर आप ताबिश के शो को देखेंगे तो हूबहू कपिल शर्मा शो जैसा सेटअप और फॉर्मेट पाएंगे. इस शो में भी कपिल के शो की तरह स्टार्स अपने प्रोजेक्टस या मूवी का प्रमोशन करने के लिए आते हैं।

https://news.google.com/publications/CAAiEDmw7TrHss0psmg14kwgCkgqFAgKIhA5sO06x7LNKbJoNeJMIApI?hl=hi&gl=IN&ceid=IN:hi

 
Flowers