मुंबई । Rana Daggubati और Venkatesh Daggubati की नई फिल्म राना नायडू का ट्रेलर आ गया है। 2 मिनट 37 सेकंड का यह ट्रेलर मारधार और धांसू एक्शन सीन से भरा हुआ है। फिल्म के ट्रेलर में Rana Daggubati और Venkatesh Daggubati की जबरदस्त डॉयलॉग बाजी देखने को मिल रही है। Rana Daggubati का एग्रेसन और Venkatesh Daggubati का फ्रस्ट्रेशन ट्रेलर को एंगेजिंग बनाने का काम करता है।
यह भी पढ़े : Damoh News: सीएम शिवराज का निजी सचिव बताकर ऐसे काम कर रहा था शख्स, पहुंचा सलाखों के पीछे
राणा दग्गुबाती पूरे ट्रेलर में एक्शन मोड में दिख रहे है जबकि वेंकटेश दग्गुबाती अपनी अदायगी से आपका दिल जीत लेंगे। सालों बाद उन्हें हिंदी बोलते हुए उनके नॉर्थ इंडियन फैंस के लिए किसी सेलिब्रेशन से कम नहीं है। वेंकटेश दग्गुबाती पूरे ट्रेलर में छाए रहते है। उनकी परफॉमेंस इस एज में लाजवाब है। ट्रेलर के अंत में राणा दग्गुबाती वेंकी के उपर बंदूक तान देते है। इसी दौरान वेंकी एक दमदार डॉयलॉग बोलते है। जिसे सुनने के बाद आप जोर से ताली बजाओगे।
He operates in the shadows, but now, a shadow from his past is about to return and shake his world to its core!
Watch this action packed saga unfold in #RanaNaidu on March 10! pic.twitter.com/zeyJhXKw8O
— Netflix India (@NetflixIndia) February 15, 2023
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin : सवि से बदला लेने…
8 hours ago