rana daggubati ki ye film parda phad degi

ये मूवी पर्दा फाड़ देगी…. क्या आपने देखा राणा नायडू का धमाकेदार ट्रेलर…

ये मूवी पर्दा फाड़ देगी.... क्या आपने देखा राणा नायडू का धमाकेदार ट्रेलर ; rana daggubati ki ye film parda phad degi

Edited By :  
Modified Date: February 16, 2023 / 05:42 PM IST
,
Published Date: February 16, 2023 5:42 pm IST

मुंबई । Rana Daggubati और Venkatesh Daggubati की नई फिल्म राना नायडू का ट्रेलर आ गया है। 2 मिनट 37 सेकंड का यह ट्रेलर मारधार और धांसू एक्शन सीन से भरा हुआ है। फिल्म के ट्रेलर में Rana Daggubati और Venkatesh Daggubati की जबरदस्त डॉयलॉग बाजी देखने को मिल रही है। Rana Daggubati का एग्रेसन और Venkatesh Daggubati का फ्रस्ट्रेशन ट्रेलर को एंगेजिंग बनाने का काम करता है।

यह भी पढ़े : Damoh News: सीएम शिवराज का निजी सचिव बताकर ऐसे काम कर रहा था शख्स, पहुंचा सलाखों के पीछे

राणा दग्गुबाती पूरे ट्रेलर में एक्शन मोड में दिख रहे है जबकि वेंकटेश दग्गुबाती अपनी अदायगी से आपका दिल जीत लेंगे। सालों बाद उन्हें हिंदी बोलते हुए उनके नॉर्थ इंडियन फैंस के लिए किसी सेलिब्रेशन से कम नहीं है। वेंकटेश दग्गुबाती पूरे ट्रेलर में छाए रहते है। उनकी परफॉमेंस इस एज में लाजवाब है। ट्रेलर के अंत में राणा दग्गुबाती वेंकी के उपर बंदूक तान देते है। इसी दौरान वेंकी एक दमदार डॉयलॉग बोलते है। जिसे सुनने के बाद आप जोर से ताली बजाओगे।

 
Flowers