मुंबई। हिंदी फिल्म जगत के मशहूर गायक उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण ने ‘सारे गा मा पा’ शो को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है। वह पिछले 15 सालों से इस शो का हिस्सा थे पर अब वह इस शो में नजर नहीं आएंगे।
आदित्य नारायण ने शो छोड़ने का फैसला लेकर फैंस को चौंका दिया है। उन्होंने पोस्ट में लिखा, ‘मैं बहुत ही दुख के साथ आपको बताना चाहता हूं कि मैंने ‘सारेगामापा’ की होस्टिंग छोड़ दी है। इस शो ने मुझे मेरी खुद की पहचान दी है। शो ने 18 साल के लड़के को एक समझदार आदमी बना दिया जिसकी एक पत्नी और एक बेटी है। 15 साल, 9 सीजन और 350 एपिसोड। यकीन नहीं होता कि हमने इतने साल साथ काम किया। समय कब बीत गया, पता ही नहीं चला।’
आदित्य नारायण ने बताया था, ‘टीवी होस्ट के तौर पर साल 2022 मेरा आखिरी साल होने वाला है। साल 2022 में मैं बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम करने वाला हूं, अब कुछ बड़ा करने का समय आ गया है। आने वाले कुछ महीनों में मेरे सारे कमिटमेंट्स पूरे हो जाएंगे। सारा काम खत्म होने के बाद मैं एक नई शुरुआत करने वाला हूं।’
आदित्य ने अपने इस पोस्ट के साथ कई बड़े सिंगर्स और म्यूजिक कंपोजर्स को शुक्रिया कहा है जिसमें नेहा कक्कड़, सोनू निगम, अलका याग्निक, बप्पी लाहिड़ी, हिमेश रेशमिया, विशाल ददलानी, शान, साजिद-वाजिद, प्रीतम और मीका सिंह जैसे सेलेब्स शामिल हैं।
View this post on Instagram
Foreign Girl Hot and Bold Video: इस विदेशी गर्ल के…
11 hours agoYear Ender 2024: इस साल इन एक्ट्रेस ने तोड़े कमाई…
11 hours ago