मुंबई: salman Khan ki Madad se Pregnant hui ye Actress बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस ऐसी हैं, जिन्होंने शादी तो की लेकिन आज तक मां नहीं बन पाईं। वहीं कुछ ऐसी की अदाकाराएं हैं जो सेरोगेसी या किसी और माध्यम से मां बनी हैं। तो चलिए आज हम आपको बॉलीवुड की ऐसी एक्टेस के बारे में बताते हैं जो मां नहीं बन पाईं।
Read More: 14 फरवरी को ‘काउ हग डे’ के रूप में मनाए, केंद्रीय मंत्री ने जनता से की अपील
salman Khan ki Madad se Pregnant hui ye Actress शादी के बाद जिन अदाकाराओं को मां बनने का सुख प्राप्त नहीं हुआ उनमें सबसे पहला नाम है बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा का। रेखा ने बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से शादी की थी लेकिन एक साल के भीतर ही रेखा पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा जब उनके पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसके बाद रेखा मां नही बन सकीं, न ही उन्होंने दूसरी शादी की। हां, उनका नाम अमिताभ बच्चन से लेकर अक्षय कुमार तक से जुड़ा था।
फिल्म और टीवी एक्ट्रेस कश्मीरा शाह भी नैचुरली मां नहीं बन पाईं। इन्होंने 14 बार प्रेग्नेंट होने की कोशिश की लेकिन ये नाकाम साबित हुई तो उन्होंने सलमान खान की सलाह पर सरोगेसी का सहारा लिया और फिर दो बच्चों की मां बन गईं।
शबाना आजमी ने जावेद अख्तर से शादी की लेकिन इनकी कोई संतान नहीं हुई। शबाना जावेद अख्तर की दूसरी पत्नी बनीं। जावेद अख्तर की पहली शादी हनी ईरानी से हुई थी जिनसे वो दो बच्चों (फरहान अख्तर और जोया अख्तर ) के पिता बने। शबाना भी इन्हीं दो बच्चों को अपने बच्चों की तरह प्यार करती हैं।
सायरा ने 1966 में 22 साल बड़े दिलीप कुमार से शादी की थी। दोनों ने काफी कोशिशें कीं लेकिन इनकी कोई संतान नहीं हुई। मेडिकल कॉम्प्लिकेशन के चलते इनकी कोई संतान नहीं हुई और दोनों को पेरेंट्स बानने का सुख कभी नहीं मिला।
हेलन ने पहली शादी टूटने के बाद फिल्म राइटर सलीम खान से दूसरी शादी की। सलीम खान की भी ये दूसरी शादी थी। शादी के बाद दोनों की कोई संतान नहीं हुई तो इन्होंने एक बेटी को गोद ले लिया था जिसका नाम अर्पिता रखा।
Hot Girl Sexy Video: हनीमून ब्रा पहन मॉडल ने दिखाई…
10 hours agoBengali Bhabhi Hot Sexy Video : बंगाली भाभी ने ठंडी…
11 hours ago