youngsters crazy, This actress wreaks havoc in a long shrug

लॉन्‍ग श्रग में इस एक्ट्रेस ने बरपाया कहर, स्‍टनिंग लुक के दीवाने हुए यंगस्टर्स, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें

This actress wreaks havoc in a long shrug, youngsters crazy बॉलीवुड की अभिनेत्री सोनाली सहगल एक बार फिर सोशल ​मीडिया पर छाई

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2022 / 10:49 AM IST
,
Published Date: December 4, 2022 10:49 am IST

 youngsters crazy: नई दिल्ली। बॉलीवुड की अभिनेत्री सोनाली सहगल एक बार फिर सोशल ​मीडिया पर छाई। अपनी लेटेस्ट फोटो को लेकर ‘प्‍यार का पंचनामा’ की अभिनेत्री अपने शॉर्ट ड्रेस के साथ नियॉन कलर के लॉन्‍ग श्रग में बेहद ग्‍लैमरस लग रही हैं।

Read more: फर्जी दस्तावेज वाले शिक्षाकर्मियों की अब खैर नहीं, जांच के लिए गठित हुई पांच सदस्यीय कमेटी, शिक्षा विभाग में मची खलबली 

सोनाली इस बार अलग ही अंदाज़ में नज़र आई। साथ ही सोनाली ने अपनी लेटेस्‍ट ग्‍लैमरस फोटोज शेयर करते हुए लिखा है, ”No such thing as too much neon” चमकती धूप में सोनाली के चेहरे पर कमाल का कॉन्फिडेंस नजर आ रहा है। सोनाली हाल ही में मानसून का आनंद उठाती नजर आई थीं।

Read more: MP municipal election results: इस नगर पालिका पर एक बार फिर बीजेपी का कब्जा, महज इतनी सीटों पर सिमटी कांग्रेस 

 youngsters crazy: आपको बता दें कि सोनाली सहगल ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। उन्हें हिंदी सिनेमा मे आने का पहला मौका लव रंजन की फिल्म प्यार का पंचनामा से मिला। इस फिल्म में उन्होंने रिया की भूमिका राव बखिरता के अपोजिट अदा की थी। फिल्मों के अलावा वह पार्शव गायक आतिफ असलम के वीडियो प्रेम में भी नजर आ चुकी हैं।

और भी है बड़ी खबरें…

 
Flowers