youngsters crazy: नई दिल्ली। बॉलीवुड की अभिनेत्री सोनाली सहगल एक बार फिर सोशल मीडिया पर छाई। अपनी लेटेस्ट फोटो को लेकर ‘प्यार का पंचनामा’ की अभिनेत्री अपने शॉर्ट ड्रेस के साथ नियॉन कलर के लॉन्ग श्रग में बेहद ग्लैमरस लग रही हैं।
सोनाली इस बार अलग ही अंदाज़ में नज़र आई। साथ ही सोनाली ने अपनी लेटेस्ट ग्लैमरस फोटोज शेयर करते हुए लिखा है, ”No such thing as too much neon” चमकती धूप में सोनाली के चेहरे पर कमाल का कॉन्फिडेंस नजर आ रहा है। सोनाली हाल ही में मानसून का आनंद उठाती नजर आई थीं।
youngsters crazy: आपको बता दें कि सोनाली सहगल ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। उन्हें हिंदी सिनेमा मे आने का पहला मौका लव रंजन की फिल्म प्यार का पंचनामा से मिला। इस फिल्म में उन्होंने रिया की भूमिका राव बखिरता के अपोजिट अदा की थी। फिल्मों के अलावा वह पार्शव गायक आतिफ असलम के वीडियो प्रेम में भी नजर आ चुकी हैं।
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin : सवि से बदला लेने…
6 hours ago